• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan starrer radhe your most wanted bhai title track release
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 मई 2021 (13:55 IST)

सलमान खान की फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज

सलमान खान की फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज - salman khan starrer radhe your most wanted bhai title track release
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के गाने एक के बाद एक रिलीज हो रही है। वहीं अब फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है। जब से दर्शकों ने ट्रेलर में टाइटल ट्रैक राधे का टीज़र सुना है, तब से प्रत्याशा अपने चरम पर है।

 
बीते दिन फिल्म के ज्यूक बॉक्स के साथ गाने का ऑडियो जारी किया गया था, जिसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। साजिद-वाजिद द्वारा रचित और साजिद की आवाज़ में यह एक एंटरटेनर ट्रैक है। वीडियो में सलमान खान और दिशा पाटनी को गाने की कुछ प्रभावशाली धुन पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। 
 
वीडियो में सलमान खान डैपर लुक में नज़र आ रहे हैं और सलमान-दिशा की जोड़ी मुख्य आकर्षण है। गाने के विसुअल में सलमान खान स्टाइल एंटरटेनमेंट के हर गुण है जो प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बना लेगा। सलमान खान डेसिंग लगने के साथ-साथ आक्रामक नज़र आ रहे हैं। यह ट्रैक फिल्म में सलमान के किरदार राधे को बखूबी पेश करता है। 
 
इससे पहले रिलीज़ हुए गाने जैसे कि सीटी मार और दिल दे दिया पहले से ही चार्ट में सबसे ऊपर अपनी जगह बना चुके हैं और अब, टाइटल ट्रैक भी इसमें शामिल होने के लिए तैयार है।  
 
सलमान खान के साथ फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे। 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
विवादों में फंसी 'दृश्यम 2' की हिन्दी रीमेक, प्रोड्यूसर के खिलाफ केस दर्ज