शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu sood and his team save lives of 22 covid patients around midnight
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 मई 2021 (17:48 IST)

सोनू सूद ने बचाई 22 कोरोना मरीजों की जान, आधी रात किया ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम

सोनू सूद ने बचाई 22 कोरोना मरीजों की जान, आधी रात को ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था - sonu sood and his team save lives of 22 covid patients around midnight
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल के इस दौर में जरूरतमंद लोगों तक हर संभव मदद कर रहे हैं। सोनू सूद के पास देश के किसी भी हिस्से से मदद के लिए फोन आता है तो वो फौरन सहायता के लिए अपनी टीम के साथ जुट जाते हैं। वे लोगों के लिए अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और प्लाज्मा की व्यवस्था में लगे हुए हैं।

 
हाल ही में सोनू सूद ने अपनी टीम के साथ मिलकर बेंगलुरू के एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे करीब 22 कोरोना मरीज़ों की मदद की है।

खबरों के अनुसार, मंगलवार की रात सोनू सूद के पास बेंगलुरू के एआरएके अस्पताल में मदद के लिए फोन आया। जानकारी मिली की अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गए हैं और जिसके कारण कोरोना संक्रमित मरीज़ों की हालत गंभीर बनी हुई है।

सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन के एक सदस्य को बेंगलुरू के येलाहंका इलाके के इंस्पेक्टर एमआर सत्यनारायण ने फोन किया। इस दौरान उन्होंने एआरएके अस्पताल में बुरी हालत के बारे में बताया और मदद की गुहार लगाई। इंस्पेक्टर ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते पहले ही दो मरीज़ों की मौत हो चुकी है। उन्हें जल्द ही 22 लोगों के लिए सिलेंडर की जरूरत है।
 
जानकारी मिलते है सोनू सूद अपनी टीम के साथ मदद पहुंचाने के लिए जुट गए और उन्होंने कुछ ही घंटों में 15 ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कर लिया। सोनू ने अपने सभी जानकारों से संपर्क किया और उनकी टीम ने 15 ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल तक पहुंचा दिए। 
 
सोनू सोदू ने इस मामले में शामिल उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा, पिछले रात इतनी सारी जिंदगियां बचाने में शामिल उन सभी लोगों को धन्यवाद। ये टीम की ही सक्र‍ियता है जो मुझे आगे बढ़कर लोगों के जिंदगी में बदलाव लाने को प्रोत्साहित करती रहती है। मैं हशमत पर बहुत गर्व महसूस करता हूं जो मेरे साथ हर पल संपर्क में था और पूरी टीम पर भी जिन्होंने मदद की।
ये भी पढ़ें
रकुल प्रीत सिंह से पहले इन एक्ट्रेसेस को ऑफर हुआ था कॉन्डम टेस्टर का किरदार