• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan reveals the disadvantages of having a tall height in school
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 24 दिसंबर 2022 (12:13 IST)

लंबाई की वजह से सीनियर्स की मार खाते थे अमिताभ बच्चन, बताया स्कूल के दिनों का मजेदार किस्सा

लंबाई की वजह से सीनियर्स की मार खाते थे अमिताभ बच्चन, बताया स्कूल के दिनों का मजेदार किस्सा | amitabh bachchan reveals the disadvantages of having a tall height in school
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर अपनी लाइफ के अनकहे किस्से शेयर करते रहते हैं। इस बार अमिताभ बच्चने ने अपनी हाइट को लेकर एक किस्सा फैंस के साथ शेयर किया है। 

 
अमिताभ बच्चन ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि उनकी लंबाई परेशानी का भी कारण बनी है। इसकी वजह से उन्हें सीनियर्स की मार भी पड़ी थी। केबीसी के सेट पर अमिताभ ने हॉट सीट पर बैठी काशवी का रिपोर्ट कार्ड देखा। 
 
कंटेस्टेंट काशवी ने अमिताभ को बताया कि उन्हें अपनी कम हाइट पसंद नहीं है। काश्वी ने बताया कि उनकी लंबाई पूरी क्लास में सबसे कम है। इसके बाद बिग बी ने हंसते हुए अपने स्कूल के दिनों को किस्सा साझा किया। 
 
अमिताभ बच्चन ने बताया कि स्कूली दिनों में लंबाई के कारण उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। उनके स्कूल में बॉक्सिंग बहुत जरूरी थी। अच्छी लंबाई के कारण उन्हें सीनियर्स के बीच डाल दिया गया, जिसके चलते वह अक्सर मार खाते थे, क्योंकि वह काफी लंबे थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
थिएटर्स में शाहरुख खान की 'पठान' देखने का मजा होगा दोगुना, ICE फॉर्मेट में होगी रिलीज