• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jacqueline fernandez says working with rohit shetty is on every actors wishlist
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 (16:24 IST)

जैकलीन फर्नांडिस ने रोहित शेट्टी को कहा थैंक्स, बोलीं- आपकी टीम का हिस्सा बनना मेरा एक सपना था...

जैकलीन फर्नांडिस ने रोहित शेट्टी को कहा थैंक्स, बोलीं- आपकी टीम का हिस्सा बनना मेरा एक सपना था... | jacqueline fernandez says working with rohit shetty is on every actors wishlist
बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नांडिस हमेशा अपनी खूबसूरती से सभी को दंग कर देती हैं। आज उनकी फिल्म 'सर्कस' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म में जैकलीन के अलावा रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े अहम किरदार में हैं। 

 
इस फिल्म में जैकलीन ने जिस सहजता के साथ अपने रेट्रो स्टाइल को कैरी किया वो काबिलेतारीफ है। उन्होंने विश्वास दिलाया है कि अगर वह 60 के दशक की एक्ट्रेस होती तो हम अभी भी उनके दीवाने होते। सर्कस में पहली बार जैकलीन ने रोहित शेट्टी के साथ काम किया हैं और उनके साथ बहुत करीबी रिश्ता शेयर करती हैं।  
 
हाल में जैकलीन फर्नांडिस ने अपने सोशल मीडिया पर सर्कस देने के लिए निर्देशक रोहित शेट्टी को थैंक्स किया। एक ब्लैक और वाइट पिक्चर पोस्टर करते हुए उन्होंने लिखा, आज सिनेमाघरों में 'सर्कस' रिलीज हो चुकी है!!! इस क्रेज़ी कॉमिक कॉपर में आपके साथ काम करने के इस अद्भुत अवसर के लिए रोहित शेट्टी को बहुत-बहुत धन्यवाद। आपकी टीम का हिस्सा बनना हमेशा से मेरा एक सपना रहा है। हर कोई फिल्म को एंजॉय करें।'
 
फिल्म 'सर्कस' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों का ‍मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म के अलावा जैकलीन 'क्रैक' और हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'टेल इट लाइक ए वुमन' में नज़र आएंगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
 
ये भी पढ़ें
अनवाईन्स काजीरंगा अल्ट्रा रन से जुड़ी रवीना टंडन