बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Amitabh Bachchan Rajinikanth to share screen space after 32 years in thalaivar 170
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 4 अक्टूबर 2023 (15:43 IST)

रजनीकांत की 170वीं फिल्म में हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री, 32 साल बाद पर्दे पर दिखेंगे साथ

रजनीकांत की 170वीं फिल्म में हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री, 32 साल बाद पर्दे पर दिखेंगे साथ | Amitabh Bachchan Rajinikanth to share screen space after 32 years in thalaivar 170
Movie Thalaivar 170: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत सालों बाद एक साथ पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। रजनीकांत की 170वीं फिल्म में अमिताभ बच्चन की एंट्री हो गई है। यह जोड़ी करीब 32 साल बाद एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाली है।
 
वाईएलसीए प्रोडेक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रजनीकांत की 'थलाइवर 170' को लेकर जानकारी दी है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। इसके साथ ही एक पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिस पर अमिताभ बच्चन की तस्वीर और पीछे रजनीकांत की इस फिल्म का टाइटल भी लिखा हुआ नजर आ रहा है।
 
लाइका प्रोडक्शन्स ने लिखा, फिल्म 'थलाइवर 170' के साथ जुड़ने पर भारतीय सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन का स्वागत करते हैं। उनकी असीम प्रतिभा से फिल्म की टीम को बहुत लाभ होगा।
 
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने अंतिम बार साल 1991 में रिलीज फिल्म 'हम' में काम किया था। इससे पहले दोनों कलाकार फिल्म 'अंधा कानून' (1983) और 'गिरफ्तार' (1985) में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर को ईडी का समन, महादेव एप मामले में करेगी पूछताछ