गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan starrer film tiger 3 trailer release on 16 october
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 4 अक्टूबर 2023 (14:34 IST)

फैंस का इंतजार खत्म, सलमान खान की 'टाइगर 3' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

फैंस का इंतजार खत्म, सलमान खान की 'टाइगर 3' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज | salman khan starrer film tiger 3 trailer release on 16 october
Tiger 3 Trailer Release Date: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में सलमान एक बार फिर कैटरीना कैफ संग जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। बीते दिनों फिल्म से 'टाइगर का मैसेज' नाम से एक वीडियो शेयर किया था, जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।
 
वहीं अब 'टाइगर 3' के ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। आदित्य चोपड़ा 16 अक्टूबर को सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर 3' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज़ करने के लिए तैयार हैं। टाइगर 3 इस साल बड़ी दिवाली रिलीज़ विंडो पर रिलीज़ हो रही है और उम्मीद है कि यह बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देगी।
 
यशराज फिल्म्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस जानकारी की पुष्टि की है। मेकर्स ने फिल्म से सलमान खान का जबरदस्त पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, टाइगर 3 का ट्रेलर 16 अक्टूबर को पहले से भी ज्यादा ज़ोर से दहाड़ने आ रहा है। टाइगर 3 इस दिवाली सिनेमाघरों में आ रही है। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी। 
 
आदित्य चोपड़ा ईंट दर ईंट वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का निर्माण कर रहे हैं और सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत टाइगर 3 अगली बड़ी फिल्म है। टाइगर उर्फ सलमान खान YRF स्पाई यूनिवर्स के ओजी हैं क्योंकि एक था टाइगर (2012) ने चुपचाप ऐसे शानदार सुपर-जासूस बनाने की योजना को गति दी, जो भारतीय सिनेमा ने पहले कभी नहीं देखा है।
 
यह 'एक था टाइगर' और 'टाइगर ज़िंदा है' की भारी सफलता थी जिसने आदित्य चोपड़ा के इस विश्वास को मजबूत किया कि वह दो बड़े जासूस एजेंटों, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'वॉर' में कबीर उर्फ रितिक रोशन और 'पठान' में पठान उर्फ़ शाहरुख खान को पेश कर सकते हैं। 
 
एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और वॉर के बाद, यह पठान में था कि आदित्य चोपड़ा ने आधिकारिक तौर पर खुलासा किया कि वह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का निर्माण कर रहे थे और फ्रेंचाइजी लोगो का अनावरण किया। किरदारों का क्रॉसओवर भी 'पठान' के साथ शुरू हुआ, जिसमें इन दो सिनेमाई आइकनों की आभा का जश्न मनाते हुए एक बड़े-से-बड़े एक्शन सीक्वेंस में शाहरुख खान और सलमान खान को साथ देखा गया।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट की 'तेजस' का ट्रेलर इस खास मौके पर होगा लॉन्च