गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rajkumar Santoshi, Aamir Khan, and Sunny Deol come together for a new project Lahore, 1947
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 (12:54 IST)

सनी देओल और राजकुमार संतोषी फिर साथ, आमिर खान 'लाहौर 1947' को करेंगे प्रोड्यूस

सनी देओल और राजकुमार संतोषी फिर साथ, आमिर खान 'लाहौर 1947' को करेंगे प्रोड्यूस - Rajkumar Santoshi, Aamir Khan, and Sunny Deol come together for a new project Lahore, 1947
गदर 2 की ऐतिहासिक कामयाबी के बाद सनी देओल को लेकर नई फिल्म अनाउंस हुई है। खास बात यह है कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान होंगे और निर्देशन की बागडोर राजकुमार संतोषी के हाथों होगी। फिल्म का नाम है 'लाहौर 1947'। 
 
आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म को लेकर भारी उत्सुकता है और दर्शकों को इस मूवी का इंतजार अभी से शुरू हो गया है क्योंकि फिल्म से कई बड़े नाम जुड़े हैं। 
 
गौरतलब है कि सनी देओल और राजकुमार संतोषी ने घायल, घातक और दामिनी जैसी सुपरहिट फिल्में दी, इसके बाद यह जोड़ी टूट गई। आमिर खान फिर इस जोड़ी को साथ ले आए हैं। 
 
वहीं, आमिर और सनी देओल सदा बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेते आए हैं। 1990 में दोनों की घायल और दिल, 1996 में राजा हिंदुस्तानी और घातक तथा 2001 में लगान और गदर एक ही दिन रिलीज हुई थीं। कमाल की बात यह है कि इस टक्कर में दोनों की फिल्में ही हिट रहीं। 
 
अब सनी और आमिर ने हाथ मिलाया है। साथ में राजकुमार संतोषी भी है। देखना ये है कि 'लाहौर 1947' बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है। 
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : मतदाता क्लब