सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vikrant massey starrer film 12th fail trailer to be out on 3 october
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 1 अक्टूबर 2023 (16:46 IST)

विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज | vikrant massey starrer film 12th fail trailer to be out on 3 october
12th Fail Trailer: विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज के लिए तैयार है। अनुराग पाठक की बेस्टसेलर किताब पर बेस्ड फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी द्वारा अपनाए गए रास्तों पर रोशनी डालती है।
 
यह फिल्म यूपीएससी एग्जाम को चुनौती देने वाले उम्मीदवारों की अनगिनत रियल लाइफ स्टोरीज से इंस्पायर्ड है। यह प्रामाणिक रूप से उनकी यात्रा को दर्शाती है, जिसे रियल छात्रों के साथ रियल लोकेशन्स में फिल्माया गया है, जो यूपीएससी उम्मीदवारों, उनके अटूट संकल्प, मॉरल वैल्यूज और उनके द्वारा बनाए गए रिश्तों को पेश करती है।
 
हाल ही में, एक सूत्र ने बताया, '12वीं फेल' को लेकर प्रत्याशा तेज है, खासकर 'द वैक्सीन वॉर' और 'फुकरे 3' के साथ एक्सक्लूसिवली इसका ट्रेलर अटैज होने के बाद। इसलिए '12वीं फेल' के निर्माता ने फाइनली 3 अक्टूबर को फिल्म के ट्रेलर को डिजिटल रूप से जारी करने की योजना बनाई है।
 
इस फिल्म के ट्रेलर को दो फिल्मों की थिएट्रिकल स्क्रीनिंग के साथ अटैच किया गया था जिसमें विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित 'द वैक्सीन वॉर' और एक्सेल एंटरटेनमेंट की 'फुकरे 3' शामिल है, जो 28 सितंबर को रिलीज हुई थी। ऐसे में ट्रेलर अब सिनेमाघरों में चल जा रहा है क्योंकि इन दो फिल्मों का प्रीमियर हो रहा है। यह कदम निश्चित रूप से एक अहम सिनेमाई हलचल पैदा करेगा और फिल्म के प्रति प्रत्याशा बढ़ाएगा।
 
अब जहां ट्रेलर 3 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है, वहीं ये फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होनी है। इससे फैंस में फिल्म को लेकर और ज्यादा एक्साइटमेंट पैदा होगी जो यादगार सिनेमाई अनुभव का वादा करने के लिए बेकरार है। '12वीं फेल' में विक्रांत मैसी प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा और ज़ी स्टूडियो द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
विवेक अग्निहोत्री ने फैंस को दिया तोहफा, एक टिकट खरीदने पर मुफ्त मिलेगा 'द वैक्सीन वॉर' का दूसरा टिकट