• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. south actor nagabhushana car rams couple on footpath kills woman
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित: रविवार, 1 अक्टूबर 2023 (13:31 IST)

साउथ एक्टर की कार ने फुटपाथ पर चल रहे दंपत्ति को मारी टक्कर, महिला की मौत

साउथ एक्टर की कार ने फुटपाथ पर चल रहे दंपत्ति को मारी टक्कर, महिला की मौत | south actor nagabhushana car rams couple on footpath kills woman
Nagabhushan Rammed Car Into Couple: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। कन्नड़ एक्टर नागभूषण की कार ने बेंगलुरु में फुटपाथ पर चल रहे एक दंपत्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई है, जबकि उनके पति गंभीर को गंभीर चोट आई है। इस हादसे के बाद पुलिस ने नागभूषण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
 
खबरों के अनुसार पुलिस ने फिलहाल एक्टर नागभूषण को अरेस्ट कर लिया है। बेंगलुरु के कुमारस्वामी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में ये एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने शिकायत में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया है।
 
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात दंपत्ति फुटपाथ पर वॉक कर रहा था। इसी दौरान नागभूषण ने उन्हें अपनी कार से टक्कर मार दी। कपल को टक्कर मारने के बाद एक्टर की कार एक बिजली के खंभे से टक्करा गई। ये एक्सीडेंट बेंगलुरु के वसंत पुरी मेन रोड पर हुआ। 
 
इस हादसे के बाद नागभूषण खुद ही दंपत्ति को अस्पताल लेकर गए। हालांकि 48 साल की प्रेमा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि उनके पति 58 वर्षीय कृष्णा को दोनों पैरों, सिर और पेट में चोटें आई है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
स्वरा भास्कर ने मनाई बेटी राबिया की छठी, सोशल मीडिया पर शेयर की प्यारी तस्वीरें