गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. swara bhasker daughter raabiya chhati puja photos goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 1 अक्टूबर 2023 (15:23 IST)

स्वरा भास्कर ने मनाई बेटी राबिया की छठी, सोशल मीडिया पर शेयर की प्यारी तस्वीरें

स्वरा भास्कर ने मनाई बेटी राबिया की छठी, सोशल मीडिया पर शेयर की प्यारी तस्वीरें | swara bhasker daughter raabiya chhati puja photos goes viral
raabiya chhati puja: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हाल ही में एक प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं। वह अपनी बेटी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं हालंकि उन्होंने बेबी का फेस अभी तक रिवील नहीं किया है। अब स्वरा और उनके परिवार ने मिलकर बेटी राबिया का छठी पूजन किया है।
 
स्वरा भास्कर ने छठी पूजा की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में वह पूरे परिवार के साथ दिख रही हैं। इस पूजा में स्वरा भास्कर के सास-ससुर के अलावा मायके वाले भी शामिल हुए। तस्वीरों में हर कोई पीले कपड़ों में दिख रहा है। 
 
एक तस्वीर में राबिया अपने पिता फहाद अहमद की गोद में नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में लाड़ली बेटी को दादा और नाना प्यार से निहारते दिख रहे हैं। हालांकि किसी भी तस्वीर में राबिया का चेहरा नहीं दिख रहा है। इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, 'राबिया रमा अहमद की छठी।'
 
बता दें कि स्वरा और फहद 23 सितंबर को बेटी के माता पिता बने हैं। हालांकि कपल ने इसकी जानकारी 25 सितंबर को सोशल मीडिया पर दी थी। कपल ने अस्पताल की फोटोज शेयर की थी और बेटी का नाम राबिया रखा था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'तारक मेहता' शो में दिखाई नहीं देंगे जेठालाल, दिलीप जोशी ने शो से लिया लिया शॉर्ट ब्रेक