मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. दद्दू का दरबार
  4. Daddu ka Darbar

दद्दू का दरबार : मतदाता क्लब

Gehlot
प्रश्न- दद्दू जी, राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार ने दिल्ली की तर्ज पर कॉन्स्टिट्यूशन क्लब बनाया है। मुख्यमंत्री महोदय का कहना है कि यह कदम विधायकों के बीच विधायी सद्भाव की भावना हो स्थायी बनाएगा। क्या कहेंगे आप इस बारे में? 
 
उत्तर- कदम तो अच्छा है। हर प्रदेश की राजधानियों में कांस्टीट्यूशन क्लब होना चाहिए। पर हर जिले के स्तर पर एक आम मतदाता क्लब भी होना चाहिए, जहां विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के समर्थक इकठ्ठा होकर अपने मत पर पुनर्विचार करें, एक साझा आचार संहिता बनाए और कट चाय कॉफी की चुस्कियों के बीच आपसी सद्भाव को स्थायी बनाएं।
ये भी पढ़ें
बैचलर ट्रिप के लिए हैं भारत की ये 5 खास जगहें