सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. फुकरे 3 को मिला छुट्टियों का फायदा, बॉक्स ऑफिस पर किया अच्छा प्रदर्शन
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 (11:40 IST)

फुकरे 3 को मिला छुट्टियों का फायदा, बॉक्स ऑफिस पर किया अच्छा प्रदर्शन

Fukrey 3
फुकरे 3, फुकरे सीरिज की सबसे कमजोर फिल्म है, इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ये फुकरे सीरिज का कमाल है कि दर्शक देखना चाहते हैं कि इस सीरिज के तीसरे पार्ट में क्या है। 
 
फिल्म ने पहले 8.82 करोड़ रुपये के कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी। छुट्टी होने के नाते इस ‍मूवी को गुरुवार रिलीज किया गया था। 
 
शुक्रवार को 7.81 करोड़ रुपये और शनिवार को 11.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया। रविवार और सोमवार को गांधी जयंती का लाभ फिर फिल्म को मिला। रविवार को फिल्म ने 15.18 करोड़ रुपये और सोमवार को 11.69 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया। 
 
इस तरह से पहले पांच दिनों में फिल्म ने 55.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया। अब फिल्म मंगलवार को कैसा प्रदर्शन करती है इसके आधार पर ही तय होगा कि फिल्म कितना आगे जाती है। 
 
मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित 'फुकरे 3' में वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी और रिचा चड्ढा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 
ये भी पढ़ें
मैरी क्रिसमस और योद्धा की रिलीज डेट बदली, शाहिद कपूर की मूवी की रिलीज डेट अनाउंस