मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fukrey 3 starcast will attend f3 summit in delhi
Written By WD Entertainment Desk

'फुकरे 3' का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचा फुकरा गैंग, एफ3 शिखर सम्मेलन का किया आयोजन

Fukrey 3 Promotion
Fukrey 3 Promotion: एक्सेल एंटरटेनमेंट ने सबसे पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइजी फुकरे की तीसरी इंस्टॉलमेंट के लिए दर्शकों के बीच उत्साह को अलग पैमाने पर पंहुचा दिया है। फिल्म के मजेदार ट्रेलर के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद, फुकरे 3 की टीम ने पहले गाने 'वे फुकरे' के साथ दर्शकों का ध्यान खींचा और अब दिल्ली से उन्होंने अपनी फिल्म के प्रमोशनल टूर की जोरदार शुरूआत की है।
 
अपने फुकरा स्वैग को बरकरार रखते हुए फुकरा गैंग के पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह ने दिल्ली की गलगोटिया यूनिवर्सिटी में ढोल के साथ ओपन जीप में एंट्री की।
 
वैसे जैसे ही फुकरा गैंग देश की राजधानी दिल्ली पहुंचा वहां का माहौल देखने लायक था। अपने स्वैग और स्टाइल को बरकरार रखते हुए, फुकरा बॉयज ने एक ओपन जीप में एंट्री की और फुकरे 3 के गानों पर डांस करते नजर आए। इस दौरान अपनी जबरदस्त एनर्जी और स्वैग के साथ, जुगाड़ू बॉयज ने वास्तव में अपनी फुकरापंती से सभी को इम्प्रेस किया। 
 
फिल्म की पूरी कास्ट, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा ने गलगोटिया विश्वविद्यालय का दौरा किया क्योंकि उन्होंने दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के ठीक बाद एक स्पेशल एफ3 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया था।
 
मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी 'फुकरे' साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके 4 साल बाद 2017 में 'फुकरे रिटर्न' रिलीज हुई थी। अब पूरे 05 साल बाद फिल्म का तीसरा पार्ट रिलीज हो रहा है। हालांकि इस पार्ट में अली फजल नजर नहीं आएंगे। 'फुकरे 3' 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
जब आयुष्मान खुराना ने किया लड़के को किस, ऐसा था पत्नी का रिएक्शन