रणबीर कपूर को ईडी का समन, महादेव एप मामले में करेगी पूछताछ
ED summons to Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर मुश्किलों में घिर गए हैं। एक्टर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। रणबीर पर ऑनलाइन बेटिंग एप 'महादेव बुक' को प्रमोट करने का आरोप है।
रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है। खबरों के अनुसार रणबीर कपूर महादेव गेमिंग एप का इंडोर्स कर रहे थे। ईडी का दावा है कि उन्हें इसके एवज में नगद में बड़ी रकम मिली, जो क्राइम की कमाई थी।
बता दें कि ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर चर्चित महादेव एप और उसके प्रमोटर पर ईडी ने बीते दिनों शिकंजा कसा है। ईडी ने इस एप की 417 करोड़ रुपए की अपराध आय को भी फ्रीज कर दिया है। इस एक के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उत्पल छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं।
महादेव एप के आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड के करीब 14 सितारों ने शिरकत की थी। इनमें नेहा कक्कड़, सुखविंदर सिंह, भारती सिंह, विशाल ददलानी, सनी लियोनी, एली अवराम, पुलकित सम्राट, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक और भाग्यश्री का नाम भी शामिल है।