गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar to play a sikh character for the fourth time in mission raniganj
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 4 अक्टूबर 2023 (13:06 IST)

अक्षय कुमार जब-जब पर्दे पर बने सिख, दर्शकों का मिला जबरदस्त प्यार

अक्षय कुमार जब-जब पर्दे पर बने सिख, दर्शकों का मिला जबरदस्त प्यार | akshay kumar to play a sikh character for the fourth time in mission raniganj
Akshay Kumar : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू' घोषणा के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म जसवंत सिंह गिल के जीवन की कहानी और उनकी बहादुरी को बड़े पर्दे पर लाती है। हाल ही में जारी किया गया ट्रेलर प्रशंसकों और दर्शकों के लिए एक रोमांचक अनुभव का वादा करता है।
 
'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' के नाम से जाने जाने से पहले इस फिल्म का नाम 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' था। टाइटल में बदलाव इसके टीज़र रिलीज़ से ठीक एक दिन पहले किया गया था और यह निर्णय भारत से इंडिया को बदलने के सरकार के निर्णय के प्रति सम्मान के संदर्भ में लिया गया।
 
गुमनाम नायक जसवंत सिंह गिल की वास्तविक जीवन की कहानी प्रस्तुत करने वाली यह फिल्म अक्षय कुमार को चौथी बार सरदार के किरदार में प्रस्तुत करती है। सरदार का किरदार हमेशा अक्षय कुमार के लिए लकी फैक्टर रहा है और 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' से पहले वह 'केसरी' (2019), 'सिंह इज ब्लिंग' (2014) और कॉमेडी एंटरटेनर 'सिंह इज़ किंग' (2008) में सरदार की भूमिका में नजर आ चुके हैं। 
 
वह सभी फिल्में जिनमें अक्षय कुमार ने सिख का किरदार निभाया है, बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं और साथ ही उन्हें दर्शकों का अपार प्यार भी मिला है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
फैंस का इंतजार खत्म, सलमान खान की 'टाइगर 3' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज