बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan pens a rap song shares a photo
Written By
Last Modified: रविवार, 28 नवंबर 2021 (16:14 IST)

'केबीसी 13' के सेट से अमिताभ बच्चन ने शेयर की कूल तस्वीर, लिखा रैप सॉन्ग

'केबीसी 13' के सेट से अमिताभ बच्चन ने शेयर की कूल तस्वीर, लिखा रैप सॉन्ग - amitabh bachchan pens a rap song shares a photo
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक्टिंग से लेकर होस्टिंग तक अपना जलवा दिखा चुके हैं। 78 साल की उम्र में भी वह आज के एक्टर्स को टक्कर दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 13' होस्ट करते नजर आ रहे हैं।

 
वहीं अब अमिताभ बच्चन ने अपना एक और टैलेंट फैंस को दिखाया है। एक्टिंग, होस्टिंग और अपने फैशन सेंस से लोगों के दिलों पर राज करने वाले बिग बी अब रैपर भी बन गए हैं। अमिताभ ने एक शानदार रैप लिखा है।
 
हाल ही में अमिताभ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केबीसी 13 के सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह काफी कूल नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा चौड़ा रैप सॉन्ग भी लिखा है।
 
अमिताभ बच्चन का रैप सॉन्ग-
कुर्सी पे बैठकर, 
चश्मा काला डाल कर
गले में सोना-चांदी, फोर्सफुली मार कर
कपड़े देखों रॉन्ग हैं जी
ये गाना फिर भी स्ट्रॉन्ग है जी
बिड़िबी दा दा, दा दा दा दा दा... हर
मिला नहीं कोई वर्ड मैचिंग लगाकर
खेलेंगे केबीसी
जानते नहीं एबीसी
चलो बंद करो ये पोस्ट ताला मार कर।
 
बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के आने वाले शुक्रवार के स्पेशल एपिसोड में रैपर बादशाह शो में गेस्ट के रूप में दिखाई देंगे। इस खास एपिसोड की शूटिंग की तस्वीर बिग बी ने शेयर की है। 
 
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट ने बहन शाहीन भट्ट को खास खास अंदाज में किया बर्थडे विश, बोलीं- मेरी हैप्पी प्लेस...