शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan pays tribute to rishi kapoor in i for india concert
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मई 2020 (16:44 IST)

ऋषि कपूर को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, 'I For India' कॉन्सर्ट में दी श्रद्धांजलि

ऋषि कपूर को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, 'I For India' कॉन्सर्ट में दी श्रद्धांजलि - amitabh bachchan pays tribute to rishi kapoor in i for india concert
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को ‍निधन हो गया। ऋषि के निधन से परिवार और दोस्तों के अलावा फैंस भी सदमे में हैं। उनके निधन से अमिताभ बच्चन को भी गहरा सदमा लगा है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने 'I For India' कार्यक्रम के दौरान अपने को-स्टार और दिवंगत ऋषि कपूर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

 
यह वर्चुअल कॉन्सर्ट रविवार शाम को फेसबुक पर लाइव हुआ था। अमिताभ बच्चन भी इसका हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने एक चिट्ठी पढ़ी जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर को लेकर ढेर सारी बातें कीं। बिग बी ने ऋषि कपूर की बचपन की बातों से लेकर उनके सुपरस्टार बनने तक के सफर के बारे में बताया। श्रद्धांजलि देते वक्त अमिताभ बच्चन काफी भावुक हो गए। 
 
इस वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं, उन्होंने ऋषि कपूर को पहली बार उनके चेम्बूर स्थित घर पर देखा था। उन्होंने कहा, मैंने उन्हें चेंबूर में उनके घर देवनार कॉटेज में देखा था, युवा, ऊर्जावान, उत्साहित, आंखों में शरारत लिए चिंटू को उन दुर्लभ क्षणों में देखा था, जब मुझे राज जी के घर एक शाम आमंत्रित होने का सौभाग्य मिला था।
अमिताभ बच्चन ऋषि कपूर की पहली फिल्म को याद करते हुए कहते हैं कि ऋषि कपूर को अक्सर आर. के. स्टूडियो में देखता था, जहां उन्हें उनकी पहली फिल्म 'बॉबी' के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था। ऋषि कपूर की शैली उनके दिवंगत दादा, प्रसिद्ध अभिनेता-फिल्मकार पृथ्वीराज कपूर से मिलती-जुलती थी। 
 
इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपुर के साथ काम करने के अनुभवों को भी साझा किया। 
अमिताभ याद करते हैं कि ऋषि कपूर की आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय से भरी चाल देखकर उन्हें उनके दादा जी पृथ्वीराज कपूर की याद आ जाती थी। 
 
अमिताभ बच्चन बताते हैं कि उन्होंने ऋषि कपूर के साथ सात फिल्मों में काम किया और सेट पर वो किस तरह मस्ती करते थे। उनके साथ कार्ड गेम खेलना सिर्फ़ गेम नहीं होता था बल्कि वो पूरी संजीदगी से इसे खेलते थे। वीडियो के अंत में अमिताभ कहते हैं कि उन्हें पूरा भरोसा है कि आख़िरी समय में उनके चेहरे पर वही सरल मुस्कान रही होगी।
 
ये भी पढ़ें
Coronavirus: आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट के जरिये 85 कलाकारों ने जमा किए 3 करोड़ रुपए