शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan gifts bungalow pratiksha to daughter shweta nanda
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 25 नवंबर 2023 (11:14 IST)

अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा को गिफ्ट किया 'प्रतीक्षा' बंगला, जानिए कितनी है कीमत

अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा को गिफ्ट किया 'प्रतीक्षा' बंगला, जानिए कितनी है कीमत | amitabh bachchan gifts bungalow pratiksha to daughter shweta nanda
amitabh bachchan gifts pratiksha to daughter : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जितने फेमस हैं उतना ही पॉपुलर उनका बंगला 'प्रतीक्षा' भी है। 'प्रतीक्षा' मुबंई के जुहू में बच्चन परिवार द्वारा खरीदा गया पहला बंगला है। वहीं अब बिग बी ने यह बंगला अपने अपनी बेटी श्वेता नंदा को गिफ्ट दे दिया है।
 
खबरों के अनुसार 16,840 वर्ग फीट में बने बंगले को श्वेता के नाम ट्रांसफर करते हुए इसकी कीमत 50.63 करोड़ रुपए दिखाई गई है। संपत्ति पंजीकरण आंकड़ों के एक ‘एग्रीगेटर’ जापके डॉट कॉम से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, अमिताभ बच्चन 9 नवंबर को अपनी बेटी को उपहार के रूप में बंगले का हस्तांतरण किया और स्टांप शुल्क के रूप में 50.65 लाख रुपये का भुगतान किया।
 
विट्ठल नगर सहकारी आवासन समिति में स्थित यह बंगला 674 और 890.47 के दो भूखंडों को मिलाकर बना है जिनका सामूहिक मूल्य 50.63 करोड़ रुपए है। उन्होंने उपहार दिए गए दोनों भूखंडों पर 200-200 रुपये का पंजीकरण शुल्क भी दिया।
 
इसमें से बड़ा भूखंड अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन के नाम पर है जबकि छोटा भूखंड का स्वामित्व अकेले अमिताभ के पास है।
 
अमिताभ बच्चन ने बताया था कि यह बंगला उनके दिल के बेहद करीब है। इसका नाम 'प्रतीक्षा' उनके पिता हरीवंशराय बच्चन ने रखा था। बिग ने कहा था, मैंने अपने पिता से सवाल किया था आपने 'प्रतीक्षा' नाम क्यों रखा?, तो उन्होंने कहा था कि उनकी कविता है, जिसमें एक पंक्ति है कि 'कहते हैं स्वागत सबके लिए हैं पर नहीं हैं किसी के लिए प्रतीक्षा।'
 
बता दें कि 'प्रतीक्षा' के अलावा अमिताभ के पास मुंबई में दो और बंगले हैं। अमिताभ अपने परिवार के साथ जलसा में रहते है। उनका तीसरा बंगला 'जनक' भी है, जिसका उपयोग ऑफिस के रूप में किया जाता है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' के प्रीक्वल का हुआ ऐलान, इस दिन रिलीज होगा 'कांतारा चैप्टर 1' का फर्स्ट लुक