गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. manoj bajpayee movie joram trailer out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 (16:42 IST)

फिल्म 'जोरम' का दमदार ट्रेलर रिलीज, बेटी को बचाने के लिए संघर्ष करते दिखे मनोज बाजपेयी

फिल्म 'जोरम' का दमदार ट्रेलर रिलीज, बेटी को बचाने के लिए संघर्ष करते दिखे मनोज बाजपेयी | manoj bajpayee movie joram trailer out
Movie Joram Trailer: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म 'जोरम' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म कई पॉपुलर फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा चुकी है। इस फिल्म ने 44वें डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दो अवॉर्ड भी जीते थे। 
 
ज़ी स्टूडियोज़ की फिल्म 'जोरम' में मनोज बाजपेयी, मोहम्मद जीशान अय्यूब, राजश्री देशपांडे, तनिष्ठा चटर्जी और स्मिता तांबे जैसे कलाकार नज़र आएंगे। देवाशीष मखीजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने एक पिता की भूमिका निभाई है, जो अपनी तीन महीने की बेटी को बचाने के लिए एक शहर से दूसरे शहर भाग रहे हैं।
 
ट्रेलर की शुरुआत मनोज बाजपेयी से होती है, जो गांव में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी जिंदगी में एक बड़श मोड़ आता है और उन्हें अपनी जान बचाने के लिए गांव छोड़कर मुंबई जाना पड़ता है। मनोज फिल्म में अपनी तीन महीने की बेटी को बचाने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं। 
 
मनोज बाजपेयी ने कहा, मैं फिल्म 'जोरम' का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। फिल्म ने वास्तव में सभी पहलुओं में परिपक्व साबित हुई है। मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं ज़ी और देवाशीष का आभारी हूं। अब तक हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, हम वास्तव में अभिभूत हैं। 
 
जीशान ने कहा, “मैं फिल्म जोरम में शहर के एक पुलिसकर्मी रत्नाकर का किरदार निभा रहा हूं। वह अपने सहकर्मियों के बीच भी संपन्न नहीं है और सामाजिक स्तर पर सबसे निचले पायदान पर है । शहर में पले-बढ़े व्यक्ति के रूप में, इस फिल्म पर काम करते हुए मैं पहली बार जंगलों और लौह अयस्क खदानों में गया। इससे मुझे एहसास हुआ कि मैं रत्नाकर से कितना जुड़ सकता हूं और यह आपको इस बात की सराहना करने के लिए प्रेरित करता है कि जीवन ने आपको क्या दिया है।
 
देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित, लिखित और तैयार की गई फिल्म जोरम को शारिक पटेल, आशिमा अवस्थी चौधरी, अनुपमा बोस और देवाशीष मखीजा द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म जोरम 08 दिसंबर को रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
इसरा के स्थापना दिवस पर‌ ऐतिहासिक पहल, ISRA अब बन गया है ISAMRA