सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में अमिताभ बच्चन का लुक देख रह जाएंगे दंग, कमांडर ऑफ ठग्स
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 सितम्बर 2018 (13:04 IST)

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में अमिताभ बच्चन का लुक देख रह जाएंगे दंग, कमांडर ऑफ ठग्स

Amitabh Bachchan as Khudabaksh in Thugs of Hindostan | ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में अमिताभ बच्चन का लुक देख रह जाएंगे दंग, कमांडर ऑफ ठग्स
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का प्रचार अब जोरदार तरीके से शुरू हो गया है। कल फिल्म का लोगो टीज़र जारी हुआ था। आज अमिताभ बच्चन का लुक टीज़र के जरिये जारी हो गया है। 
 
अमिताभ के किरदार का नाम खुदाबक्श है और उन्हें कमांडर ऑफ ठग्स कहा गया है। उड़ता हुआ बाज, जहाज, आसमान में छाए काले बादल, चमकती हुई बिजली इसे भव्य बना रहे हैं।

सफेद दाढ़ी और बाल में अमिताभ एक योद्धा की तरह दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ तलवार है जो उन्हें लड़ाकू बताती है। अमिताभ का यह लुक बेहद पसंद किया जा रहा है। 
 
19 तारीख को संभवत: आमिर खान का लुक जारी किया जाएगा। इसके बाद कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख का नंबर आ सकता है। 
 
विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस दिवाली पर रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
स्त्री का बॉक्स ऑफिस गणित, लागत पर 234 प्रतिशत रिटर्न