मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bigg Boss 12, Anup Jalota, Jasleen Matharu, Love Story, Fake
Written By

बिग बॉस जीतने के लिए अनूप और जसलीन ने नकली लव स्टोरी बनाई!

बिग बॉस जीतने के लिए अनूप और जसलीन ने नकली लव स्टोरी बनाई! - Bigg Boss 12, Anup Jalota, Jasleen Matharu, Love Story, Fake
बिग बॉस सीजन 12 शुरू हो चुका है और सबसे ज्यादा चर्चा में हैं अनूप जलोटा तथा उनकी शिष्या जसलीन मथारू। दोनों ने यह कह कर धमाका कर दिया कि वे रिलेशनशिप में हैं। 
 
अनूप की उम्र है 65 वर्ष जबकि जसलीन ने 28 वसंत देखे हैं। 37 वर्ष का जो दोनों के बीच फासला है उसको लेकर लोग चकित हैं। सलमान खान भी यह जान कर दंग रह गए थे। 
 
अनूप और जसलीन ने बताया कि वे लगभग तीन साल से छिप-छिप कर मिल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने इस रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है। मिलिंद सोमण-अंकिता या प्रियंका-निक को भी अनूप-जसलीन ने पीछे छोड़ दिया है। 
 
बिग बॉस के घर के अंदर मौजूद प्रतियोगी भी इससे दंग है और दूसरे एपिसोड में इस रिश्ते को लेकर कई प्रश्न किए गए। हाउसमेट्स का कहना है कि अनूप कहते हैं कि हम रिलेशनशिप में हैं, लेकिन जसलीन ऐसा नहीं मानती हैं। इस पर जसलीन का कहना था कि उन्होंने ऐसा कब कहा। अनूपजी तो उनके सब कुछ हैं।


यह कहने वालों की भी कमी नहीं है कि यह लव स्टोरी फर्जी है। फेक है। दर्शकों का ध्यान और वोट बटोरने के लिए अनूप और जसलीन ने इस तरह की कहानी गढ़ दी है। सूत्रों के अनुसार बिग बॉस के निर्माताओं की ओर से ऐसा कोई दबाव नहीं बनाया गया। ये तो अनूप और जसलीन के दिमाग की उपज है।

जसलीन की कुछ दोस्तों का भी कहना है कि दोनों के बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं है। ये तो उनका प्लान है और अभी तक तो यह कामयाब होता दिख रहा है।
 
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह असली है या नकली, लेकिन चर्चा में तो अनूप और जसलीन मथारू छाए हुए हैं। 
 
ये भी पढ़ें
जानलेवा कैंसर से उबर कर 46 वर्ष की उम्र में लीज़ा रे बनी जुड़वां बच्चों की मां