सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Lisa Ray, Daughters
Written By

जानलेवा कैंसर से उबर कर 46 वर्ष की उम्र में लीज़ा रे बनी जुड़वां बच्चों की मां

जानलेवा कैंसर से उबर कर 46 वर्ष की उम्र में लीज़ा रे बनी जुड़वां बच्चों की मां - Lisa Ray, Daughters
फिल्म एक्ट्रेस लीजा रे 46 वर्ष की उम्र में मां बन गई हैं। जून महीने में उनके घर जुड़वां बेटियां आई हैं। कैंसर के कारण वे प्रेग्नेंट नहीं हो सकती थी इसलिए उन्होंने सरोगेसी का सहारा लिया। 
 
बेटियों का नाम सूफी और सोलेल रखा है। इनका जन्म जॉर्जिया में हुआ है और वे जल्दी ही उन्हें मुंबई लाने की प्लानिंग कर रही हैं। 
 
कसूर, वॉटर सहित कुछ फिल्मों में लीजा रे ने काम किया है। 2009 में उन्हें कैंसर हो गया जिसका लंबे समय तक इलाज चला और 2010 में वे ठीक हो गईं। 
 
2012 में लीजा ने बैंक एक्जिक्यूटिव जेसन से कैलिफोर्निया में शादी की। लीजा का कहना है कि उनके पति पिता का रोल बखूबी निभा रहे हैं और डाइपर बदलने में मदद कर रहे हैं। 
 
लीजा का कहना है कि वे मां बनकर बेहद खुश हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और इस बदलाव से वे प्रसन्नता का अनुभव कर रही हैं।