गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Housefull 4, Akshay Kumar, Big Star
Written By

हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार के साथ एक और बड़ा स्टार

हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार के साथ एक और बड़ा स्टार - Housefull 4, Akshay Kumar, Big Star
हाउसफुल 4 की शूटिंग इस समय राजस्थान में चल रही है। फिल्म में अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा और नाना पाटेकर जैसे कलाकार हैं। 
 
ताजा खबर यह है कि इसमें एक और बड़ा स्टार हैं। ये और कोई नहीं अक्षय कुमार ही हैं। अक्षय फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं यानी कि दर्शकों को एक ही टिकट में दो अक्षय कुमार देखने को मिलेंगे। 
 
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया- 'हाउसफुल 4 का बड़ा सरप्राइज यह है कि फिल्म में दो-दो अक्षय होंगे। उनका एक रोल वर्तमान में होगा जबकि दूसरा रोल बाहुबली के समय में होगा। यह हाउसफुल 4 का बाहुबली कनेक्शन है।'

फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित है। इसको लेकर पैदा हुए कन्फ्यूजन पर हास्य फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है और दूसरा शेड्यूल चल रहा है। सूर्यगढ़ पैलेस में शूटिंग हो रही है।

फिल्म का निर्देशन इस बार साजिद खान के हवाले किया गया है। साजिद ने इस सीरिज के पहले दो भाग निर्देशित किए थे, लेकिन तीसरे भाग की बागडोर साजिद-फरहाद को सौंप दी गई। तीसरा भाग बॉक्स ऑफिस पर सबसे कमजोर साबित हुआ था। इसी वजह से साजिद खान को फिर बुलाया गया। 
 
हाउसफुल 4 को दिवाली 2019 पर रिलीज करने की प्लानिंग है। 
ये भी पढ़ें
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में अमिताभ बच्चन का लुक देख रह जाएंगे दंग, कमांडर ऑफ ठग्स