शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan appealed for covid compliant behavior in unicef india video
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (17:08 IST)

अमिताभ बच्चन ने फैंस से की कोरोना से सर्तक और सुरक्षित रहने की अपील

अमिताभ बच्चन ने फैंस से की कोरोना से सर्तक और सुरक्षित रहने की अपील - amitabh bachchan appealed for covid compliant behavior in unicef india video
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई सितारों ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए फैंस से वैक्सीन लगवाने, मास्क पहनने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ-साथ कोरोना वायरस से खुद को सर्तक और सुरक्षित रखने की अपील की है।

 
कोरोनावायरस महामारी ने एक बार फिर लोगों की जिंदगी पर रोक लगा दी है। यूनिसेफ इंडिया ने लोगों को जागरूक करने के मकसद से एक म्यूजिक वीडियो जारी या है, जिसमें फिल्मी और खेलों की दुनिया से जुड़े कई सितारों ने कोरोना के प्रभाव को समझते हुए उससे सावधानी बरतने का संदेश दिया है।
 
इस वीडियो में यूनिसेफ के ग्लोबल गुडविल एंबेसडर अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा के साथ-साथ संगीतकार शंकर महादेवन, गायिका हर्षदीप कौर, ओलंपिक बैडमिंटन प्लयेर पीवी सिंधु को फीचर किया गया है। 
 
'रहना है तैयार और पूरा जिम्मेदार' के बोल गीतकार प्रसून जोशी ने लिखे हैं। शंकर महादेवन और हर्षदीप कौर ने अपने गाने और सभी सितारों ने इस वीडियो को जरिए लोगों तक यह मैसेज पहुंचाया कि कोरोनावायरस जैसी महामारी को नियंत्रित करने के लिए हम सभी को अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार रहना चाहिए।
 
इस वीडियो को बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की साझेदारी के साथ जारी किया गया है। इस वीडियो में सितारे लोगों को वैक्सीन लगवाने, मास्क पहनने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ-साथ कोरोना वायरस से खुद को सर्तक और सुरक्षित रखने की सलाह देते हुए दिखाई दिए।
 
इस वीडियो की शुरुआत यूनिसेफ के ग्लोबल गुडविल एंबेसडर अमिताभ बच्चन के खास मैसेज के साथ हुई। अमिताभ बच्चन ने कहा, मुश्किल वक्त अभी खत्म नहीं हुआ। इसलिए जरुरी है खुद से एक वादा करना, एक पक्का इरादा करना। बीते कल से जो भी सीखा है हमने, उसे ध्यान में रखकर ही आगे है बढ़ना।
 
ये भी पढ़ें
'द कपिल शर्मा शो' बन गया 'महफिल ए नज्म', शैलेश लोढ़ा, पॉपुलर मेरठी, संजय झाला और मुमताज नसीम ने बांधा समां