गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepika padukone siddhant chaturvedi ananya panday film gehraiyaan trailer release
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (16:02 IST)

शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' का ट्रेलर रिलीज, सिद्धांत चतुर्वेदी संग दीपिका पादुकोण ने दिए जमकर बोल्ड सीन

शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' का ट्रेलर रिलीज, सिद्धांत चतुर्वेदी संग दीपिका पादुकोण ने दिए जमकर बोल्ड सीन - deepika padukone siddhant chaturvedi ananya panday film gehraiyaan trailer release
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की पहली ओटीटी फिल्म 'गहराइयां' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अमेजन ऑरिजिनल मूवी 'गहराइयां' के डायरेक्टर शकुन बत्रा हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, धैर्य करवा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे, साथ ही नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर ने भी इसमें अहम किरदार निभाए हैं।

 
अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म 'गहराइयां' का बेहद रोमांचक वह दिलचस्प ट्रेलर रिलीज कर दिया है। शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'गहराइयां' एक रिलेशनशिप ड्रामा है, जिसमें आज के जमाने के रिश्ते की उलझनों और इसकी अंदरूनी परतों, युवाओं के जीवन के खास पहलुओं, तथा उन्मुक्त होकर अपनी मर्ज़ी से ज़िंदगी बिताने की इच्छा को बखूबी प्रदर्शित किया गया है। 
 
फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की अफेयर भी दिखाया गया है। जो कि पहले से अपने अन्य पार्टनर्स के साथ रिश्ते में होते हैं लेकिन फिर भी वो एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं। इसमें दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच कई रोमांटिक और बोल्ड सीन भी फिल्माए गए हैं।
 
जौस्का फ़िल्म्स के सहयोग से वायकॉम18 स्टूडियोज़ और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई इस फ़िल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 11 फ़रवरी, 2022 को होगा, तथा भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 देशों के दर्शक अमेज़न प्राइम वीडियो पर इस फ़िल्म का आनंद ले सकेंगे।
 
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा, गहराइयां में मैंने अलीशा का किरदार निभाया है जो मेरे दिल के बेहद करीब है, और निश्चित तौर पर यह पर्दे पर मेरे द्वारा निभाए गए सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक है। मुझे इस तरह के मज़ेदार और चुनौतियों से भरे किरदार को निभाने का मौका मिला, जिसके लिए मैं शुक्रगुज़ार हूं। सभी किरदारों का संघर्ष और उनका सफ़र एकदम असली, स्वाभाविक और आम लोगों के जीवन से जुड़ा है। 
 
उन्होंने कहा, हमने दर्शकों को एक ऐसे सफर पर ले जाने की कोशिश की है, जिनसे वे जुड़ाव महसूस कर सकेंगे। आपसी रिश्तों और इंसान के दिल की भावनाओं को पर्दे पर उतारने के मामले में शकुन को महारत हासिल है। उन्होंने फ़िल्म 'गहराइयां' के माध्यम से एक बार फिर से एक ऐसी कहानी तैयार की है, जो सभी को पसंद आएगी। इस बात से मैं बेहद उत्साहित हूँ कि, अमेज़न प्राइम वीडियो के माध्यम से यह फ़िल्म दुनिया भर के दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी।
 
सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा, मुझे तो ऐसा लग रहा है, मानो मैं अपने घर वापस आ गया हूं। एक अभिनेता के रूप में, मैंने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी। अब अमेज़न प्राइम वीडियो पर 'गहराइयां' का वर्ल्ड प्रीमियर होगा, और इस फ़िल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है।
 
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम सभी में मेरे किरदार, ज़ाइन की थोड़ी-बहुत खूबियां मौजूद हैं। उसकी दिली तमन्ना, उसके अरमान, अपने सपनों को पूरा करने की लगन और मुश्किल चुनौतियों से जूझना और उसका सामना करना जैसी बातें कहीं-न-कहीं हम सभी की ज़िंदगी से जुड़ी हुई हैं।
ये भी पढ़ें
सिंगर शान की मां का निधन, गाने गाकर की थी बच्चों की परवरिश