मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Amidst the success of Animal Rashmika Mandanna calls Gitanjali her favorite character
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (15:35 IST)

'एनिमल' में अपने किरदार गीतांजलि को लेकर रश्मिका मंदाना ने कही यह बात

Film Animal
Rashmika Mandanna on Animal character: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी अहम किरदार में हैं। नेशनल क्रश के रूप में भी जानी जाने वाली रश्मिका मंदाना की जमकर तारीफ हो रही है। 
 
इस फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना को खूब प्यार मिला है। फिल्म में रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर के बीच की केमिस्ट्री को दर्शकों ने हैशटैग - #RaRa के साथ सराहा है। यह सही बात है कि कोई भी गीतांजलि को उस तरह से दर्शा नहीं कर पाएगा जिस तरह से रश्मिका ने निभाया है।
 
ऐसे में रश्मिका ने कहा, माई लव्स!! पिछले कुछ दिन मुझे एनिमल के लिए मिले प्यार से बहुत अभिभूत कर देने वाले रहे हैं.. यह समझाया नहीं जा सकता है। धन्यवाद। एक कलाकार के तौर पर गीतांजलि मेरे लिए बहुत खास किरदार है। उसकी ताकत उसकी सबसे अच्छी क्वालिटी है, और मुझे उसका किरदार निभाना बहुत पसंद आया। मैं एनिमल की पूरी टीम के साथ सेट पर बिताए पलों को हमेशा याद रखूंगी।
 
इस बीच रश्मिका अपने अपकमिंग थ्रिलर प्रोजेक्ट 'द गर्लफ्रेंड' की लोकेशन्स शूट्स में भी बिजी हैं, जो शानदार प्रदर्शन देने के लिए उनके समर्पण को दिखाता है। रश्मिका के पास परियोजनाओं की एक रोमांचक सीरीज है जो निश्चित रूप से उनके फैंस के लिए एक तोहफा होगा जिसमें 'द गर्लफ्रेंड', 'डी -51' और बहुप्रतीक्षित, 'पुष्पा 2- द रूल' शामिल है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
फैंस की डिमांड पर रिलीज हुआ 'एनिमल' से बॉबी देओल का एंट्री गाना 'जमाल कूदू'