गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan starrer fighter promo out film teaser relessed on 8 december
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (14:45 IST)

रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' का प्रोमो हुआ रिलीज, जानिए किस दिन सामने आएगा टीजर

रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' का प्रोमो हुआ रिलीज, जानिए किस दिन सामने आएगा टीजर | hrithik roshan starrer fighter promo out film teaser relessed on 8 december
Film Fighter Promo: रितिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फाइटर' की टीजर रिलीज डेट फाइनली सामने आ गई है। हाल में जारी हुए फिल्म के लीड कास्ट रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के बेहद दिलचस्प एक्सक्लूसिव लुक के बाद निर्माता अब जनता को 'स्पिरिट ऑफ फाइटर' से सराबोर करने के लिए तैयार हैं।
 
दो स्क्वाड्रन लीडर पैटी उर्फ रितिक रोशन और मिन्नी उर्फ दीपिका पादुकोण के बीच रेडियोग्राम बातचीत को सामने लाते हुए, निर्माताओं ने टीज़र की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है।
 
'फाइटर' के लिए उत्साह बढ़ाते हुए, निर्माता टीज़र रिलीज़ डेट की घोषणा करने के लिए एक अनोखा तरीका लेकर आए हैं। एक रेडियोग्राम एक्टिविटी में स्क्वाड्रन लीडर पैटी उर्फ रितिक रोशन और मिन्नी उर्फ दीपिका पादुकोण के बीच की बातचीत रिकॉर्ड की गई है, जिसमें दर्शकों के लिए एक अहम मैसेज है और वो टीज़र की रिलीज डेट है जो 8 दिसंबर सुबह 11 बजे आएगा।

यह वास्तव में रिलीज डेट एलान करने का एक दिलचस्प तरीका है। इस रेडियोग्राम मैसेज को अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने अपने सोशल मीडिया पर टीज़र रिलीज़ डेट की पुष्टि की हैं। उन्होंने आगे कैप्शन लिखा, 'लॉक्ड। लोडेड। सामने आने के लिए तैयार। #FighterTeaser tomorrow' 
 
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत 'फाइटर' एक सिनेमाई अनुभव है जो एक्शन स्टोरीटेलिंग में क्रांति लाने के लिए तैयार है। यह फिल्म दिल दहला देने वाले एक्शन सीन्स को देशभक्ति के उत्साह के साथ सहजता से पेश करती है।
 
फिल्म में रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'डांस प्लस प्रो' को लेकर शक्ति मोहन ने शेयर की अपनी एक्साइटमेंट, बोलीं- अब तक का सबसे यादगार सीजन होगा