गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. american singer madonna hospitalised with serious infection
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 29 जून 2023 (17:36 IST)

अमेरिकन सिंगर मैडोना को हुआ गंभीर इंफेक्शन, आईसीयू में कराना पड़ा एडमिट

अमेरिकन सिंगर मैडोना को हुआ गंभीर इंफेक्शन, आईसीयू में कराना पड़ा एडमिट | american singer madonna hospitalised with serious infection
American singer Madonna: मशहूर अमेरिकन पॉप सिंगर मैडोना को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। मैडोना को गंभीर बैक्टीरिया इन्फेक्शन हो गया है, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मैडोना की खराब सेहत की वजह से उनका आने वाला सेलिब्रेशन टूर भी टालना पड़ा है।
 
खबरों के अनुसार मैडोना को चेरिश में अपने प्रोग्राम के दौरान गंभीर बैक्टीरिया इन्फेक्शन हो गया, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। मैडोना के मैनेजर गाइ ओसेरी के मुताबिक, 64 साल की मैडोना के स्वास्थ्य में सुधार है, लेकिन अभी भी उन्हें निगरानी में रखा गया है। उनके पूरे ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है।
 
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में गाइ ने मैडोना की बीमारी के बारे में बताते हुए लिखा- शनिवार, 24 जून को मैडोना को गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें कई दिनों तक आईसीयू में रखा गया। इस समय उनके सारे काम और टूर को होल्ड पर रखा जा रहा है। जैसे ही हमें अधिक जानकारी मिलेगी, हम आपके साथ शेयर करेंगे। टूर और शो की डेट की भी अनाउंसमेंट करेंगे।
 
बताया जा रहा है कि मैडोना अपने शो के लिए 12 घंटे काम कर रही थक्षं। वह काफी रिहर्सल कर रही थीं। इसी बीच 24 जून को वह बेहोश पाई गईं थीं और उन्हें अस्पताल लाया गया। लाइक अ वर्जिन जैसे हिट गाना गाने वाली मैडोना ने सात बार की ग्रैमी जीता है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
नीयत एक ऐसी फिल्म है जो मैंने पहले कभी नहीं की: राहुल बोस