मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ameesha patel visit to dargah ahead of gadar 2 release get trolled
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 29 जून 2023 (14:11 IST)

गदर 2 की रिलीज से पहले अमीषा पटेल पहुंचीं दरगाह, हुईं ट्रोल

Film Gadar 2
ameesha patel troll: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल इन दिनों 'गदर 2' के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म की रिलीज से पहले अमीषा पटेल मुंबई के माहिम स्थित दरगाह पहुंचीं।
 
अमीषा पटेल ने दरगाह पर चादर चढ़ा कर सजदा किया। साथ ही उन्होंने लोगों को खाना भी बांटा इसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में अमीषा ब्लैक अनारकली सलवार सूट में नजर आ रही हैं। सर पर दुपट्टा लिए अमीषा काफी खूबसूरत लग रही हैं। 
 
अमीषा पटेल का दरगाह जाने का वीडियो सामने आने पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये फ्लॉप करवा के मानेंगी गदर 2 को।' एक अन्य ने लिखा, 'फ्रॉड के पैसे से खाना खिला रही हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा, 'सकीना फिर पाकिस्तान चली गईं।'
 
बता दें कि फिल्म 'गदर 2' का निर्देशन अनिल शर्मा कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा और लव सिन्हा नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी तारा सिंह और उनकी पत्नी सकीना के इर्द-गिर्द घूमेगी। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सिद्धांत चतुर्वेदी के म्यूज़िशियन बनने की अटकलों ने‌ फैंस में बढ़ाई उत्सुकता