गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan show kaun banega crorepati season 15 promo out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 29 जून 2023 (16:15 IST)

शुरू होने जा रहा अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15', प्रोमो हुआ रिलीज

शुरू होने जा रहा अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15', प्रोमो हुआ रिलीज | amitabh bachchan show kaun banega crorepati season 15 promo out
kaun banega crorepati 15: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस रियलिटी शोके हर सीजन को काफी पसंद किया गया है। केबीसी 15 का प्रोमो रिलीज हो गया है। इस बार शो का नया अवतार और ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है।
 
प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहते दिखते हैं, भारत ने परिवर्तन को पूरी तरह से अपनाया है। एक ऐसा बदलाव जो विकास को बढ़ावा देता है, एक बदलाव जिसने हमारी मानसिकता को फिर से बदल दिया है और एक बदलाव जो नई आकांक्षाओं को प्रेरित करता है। केबीसी के वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'देखिए कौन बनेगा करोड़पति, जल्द ही एक नये रूप में।'
 
बिग बी ने इस प्रोमो में साफ कर दिया कि 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15' एकदम बदले अवतार में दिखेगा, क्योंकि सबकुछ बदल रहा है। केबीसी 15 की थीम का खुलासा मेकर्स ने अभी नहीं किया है। 
 
बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' का पहला सीजन साल 2000 में लॉन्च हुआ था। इस शो का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था। जबकि शुरुआत से लेकर 14वें सीजन तक बाकी बचे सभी 13 सीजन अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किए हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
रसिका दुग्गल की हॉरर वेब सीरीज 'अधूरा' का ट्रेलर हुआ रिलीज