मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ameesha patel reveals kareena kapoor was thrown out of kaho na pyaar hai by rakesh roshan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 3 सितम्बर 2023 (13:31 IST)

'कहो ना प्यार है' से करीना कपूर को राकेश रोशन ने दिखाया था बाहर का रास्ता, अमीषा पटेल का खुलासा

'कहो ना प्यार है' से करीना कपूर को राकेश रोशन ने दिखाया था बाहर का रास्ता, अमीषा पटेल का खुलासा | ameesha patel reveals kareena kapoor was thrown out of kaho na pyaar hai by rakesh roshan
Ameesha Patel on Kaho Naa Pyaar Hai: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस को एंजॉय कर रही है। इस फिल्म में अमीषा ने एक बार फिर सकीना बनकर फैंस का दिल जीत लिया है। 'गदर 2' के प्रमोशन इंटरव्यू के दौरान अमीषा कई चौंकाने वाले खुलासे भी कर रही है।
 
हाल ही में अमीषा पटेल ने अपनी डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' को लेकर एक खुलासा किया है। राकेश रोशन के निर्देशन में बनी इस फिल्म से अमीषा रातों-रात स्टार बन गई थी। इस फिल्म से रितिक रोशन ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था। अमीषा से पहले यह फिल्म करीना कपूर को ऑफर हुई थी।
 
बताया जाता है कि करीना ने 'कहो ना प्यार है' की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन उन्होंने बाद में यह फिलम छोड़ दी। इसके बाद करीना ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'रिफ्यूजी' से एक्टिंग डेब्यू किया था। वहीं अब अमीषा ने बताया कि करीना ने 'कहो ना प्यार है' छोड़ी नहीं थी, बल्कि उन्हें फिल्म से निकाला गया था। 
 
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू के दौरान अमीषा पटेल ने कहा, 'कहो ना प्यार है' में रितिक रोशन के अपोजिट पहले करीना कपूर को कास्ट किया गया था। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी। लेकिन अचानक करीना और फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई और राकेश जी ने करीना को फिल्म के बाहर का रास्ता दिखा दिया।
 
अमीषा ने कहा, राकेश जी ने मुझे जो बताया, उसके अनुसार, उन्होंने उन्हें फिल्म छोड़ने के लिए कहा क्योंकि उनके बीच मतभेद थे। और पिंकी आंटी यानी राकेश जी की पत्नी और रितिक की मॉम ने कहा कि वो हैरान थे क्योंकि सेट तैयार था, और तीन दिन में सोनिया का रिप्लेसमेंट ढूंढना था।
 
उन्होंने कहा, उस सेट को तैयार करने में करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे। यह रितिक का डेब्यू प्रोजेक्ट था, और हर कोई तनाव में था। फिर पिंकी आंटी ने मुझे बताया कि उस दिन राकेश जी ने मुझे शादी में देखा था। उस रात वह सो नहीं पाए और कहा कि मुझे मेरी सोनिया मिल गई। उम्मीद करता हूं कि वो हां कह दे।
 
बता दें कि साल 2000 में रिलीज हुई 'कहो ना प्यार है' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने कई अवॉर्ड्स जीते थे। फिल्म ने विभिन्न कैटिगरी में कुल 92 अवॉर्ड जीतकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता आरएस शिवाजी का निधन