रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aly goni wished girlfriend jasmine bhasin on her birthday
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 जून 2021 (17:22 IST)

जैस्मिन भसीन को बॉयफ्रेंड एली गोनी ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बिग बॉस के घर में बिताए पलों का वीडियो किया शेयर

जैस्मिन भसीन को बॉयफ्रेंड एली गोनी ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बिग बॉस के घर में बिताए पलों का वीडियो किया शेयर - aly goni wished girlfriend jasmine bhasin on her birthday
बिग बॉस 14 फेम एक्ट्रेस 28 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन को जैस्मिन अपने बॉयफ्रेंड एली गोनी के साथ गोवा में एंजॉय कर रही हैं। सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स और फैंस जैस्मिन को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
 
एली गोनी ने भी अपनी गर्लफ्रेंड को एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर बर्थडे विश किया है। इस वीडियो में एली गोनी और जैस्मिन भसीन के बिग बॉस के घर में साथ में बिताए पल नजर आ रहे हैं।
 
इस वीडियो के बैकग्राउंड में एली गोनी ने एक प्यारा सा गाना भी लगाया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं ये वीडियो इसलिए पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि यह शो खास था, हम 24/7 साथ थे और हमें बहुत सी चीजों का एहसास हुआ.. हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद... जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान।
 
बता दें कि जैस्मिन भसीन ने एली गोनी और अपने दोस्तों के साथ गोवा में रात 12 बजे केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनका केक फूलों से सजा हुआ था। इस दौरान एली गोनी इंस्टाग्राम पर लाइव आए और जैस्मिन के बर्थडे सेलिब्रेशन में फैंस को भी शमिल किया।
 
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू संग इंटीमेट सीन करने से डर रहे थे विक्रांत मेसी और हर्षवर्धन राणे, एक्ट्रेस ने किया खुलासा