सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ALT Balaji, Web Series, Haq Se, Rajeev Khnadelwal, Surveen Chawla
Written By

नई सीरिज़ 'हक से' में राजीव खंडेलवाल और सुरवीन चावला

ऑल्ट बालाजी
वेब सीरीज का जमाना और एकता कपूर का चैनल- इसका क्रेज तो होगा ही। एकता कपूर के वेब चैनल ऑल्ट बालाजी में एक और नई सीरीज शुरू होने वाली है। इस नई वेब सीरीज का नाम है 'हक से'। इसमें कई लोगों की ऐसी कहानियां बताई गई हैं जिन्हें कुछ करने का जज्बा है और उसे लेकर सपने हैं। इसमें एक्टर राजीव खंडेलवाल, सुरवीन चावला, पारुल गुलाटी, सिमोल सिंह, निकेशा रंगवाल और आंचल शर्मा भी हैं। 
 
राजीव ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका टीजर पोस्ट किया है। इसमें वे एक डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं। ऐसे ही एक टीजर में सुरवीन भी नजर आ रही हैं, जो खुद भी एक डॉक्टर हैं। वे अपने पेशे के लिए काफी पैशनेट हैं। कश्मीर की इस कहानी में 4 और लड़कियों की कहानी है- जन्नत, मेहर, बानो और अमल। 
 
राजीव इससे पहले टीवी और कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इस वेब सीरीज को केन घोष निर्देशित कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
बर्थडे पर दीपिका पादुकोण करेंगी सगाई!