• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alok nath will play judge in the film in film based on sexual harassment
Written By

यौन शोषण के आरोप में घिरे आलोक नाथ मीटू पर बन रही फिल्म में बनेंगे जज

यौन शोषण के आरोप में घिरे आलोक नाथ मीटू पर बन रही फिल्म में बनेंगे जज - alok nath will play judge in the film in film based on sexual harassment
पिछले साल मीटू मूवमेंट के तहत बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी पर यौन शोषण के आरोप लगे थें। प्रोड्यूसर-राइटर विंता नंदा ने आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया था। इसके बाद आलोक नाथ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन ने उन पर किसी भी शो में काम करने पर बैन भी लगा दिया था।

अब खबर है कि आलोक नाथ यौन शोषण पर बनी फिल्म में जज की भूमिका में दिखेंगे। आलोक नाथ ने हाल में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है। आलोक नाथ ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए कहा, मैं अभी कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं और इस फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले हो चुकी थी।
 
आलोक नाथ ने कहा कि क्या इसमें कोई समस्या है? लगता है आपको इस बात का दुख है कि मैं किसी फिल्म में काम कर रहा हूं। यह एक गरीब प्रोड्यूसर के लिए निभाई गई छोटी सी भूमिका है। इसे रिलीज होने दीजिए। 
 
इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले एक्टर खालिद सिद्दीकी ने बताया है कि आलोक नाथ फिल्म के अंत में उत्पीड़न को गलत बताते हुए स्पीच देंगे। इस फिल्म का नाम '#मैं भी' रखा गया है।
 
नासिर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में खालिद सिद्दीकी, शावर अली और इमरान खान मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग भोपाल में हुई है और इसमें सोनाली राउत फीमेल लीड रोल में होंगी। वहीं फिल्म में मुकेश खन्ना और शाहबाज खान वकील के किरदार में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
लुका छुपी : फिल्म समीक्षा