सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. filed a harassment complain against t series bhushan kumar
Written By

टी-सीरिज मालिक भुषण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज, लगा यौन शोषण का आरोप

टी-सीरिज मालिक भुषण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज, लगा यौन शोषण का आरोप - filed a harassment complain against t series bhushan kumar
बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले दिनों चले #MeToo कैंपेन तहत कई सितारों पर यौन शोषण के आरोप लगे थें। इसमें टी-सीरिज के भूषण कुमार का नाम भी सामने आया था। उस समय भूषण कुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। लेकिन अब वहीं उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज होने का मामला सामने आया है। 
 
हाल ही में टी-सीरीज के मालिक और फिल्म प्रोड्यूसर भूषण कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ये शिकायत एक महिला ने करवाई है। महिला ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने भूषण पर कई गंभरी आरोप लगाए हैं। आरोपों के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है।
 
महिला ने आरोप लगाया कि भूषण कुमार ने उन्हें नौकरी का झांसा देते हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट किया है। इस शिकायत के अलावा पीड़ित महिला ने भूषण कुमार के खिलाफ धमकी देने का भी आरोप लगाया है। बीते दिनों ही जब इस मामले में भूषण पर आरोप लगा था तो उनकी वाइफ दिव्या खोसला कुमार ने उनका सपोर्ट किया था।
 
भूषण कुमार पर बीते साल अक्टूबर में ट्विटर पर एक अज्ञात महिला ने आरोप लगाया था कि कुमार ने उनके ‘प्रोडक्शन हाउस’ की तीन फिल्मों के गीत गाने के बदले उनसे यौन संबंध बनाने को कहा था। इस मामले पर भुषण कुमार ने कहा था, ‘मैं यह जानकर चिंतित और दुखी हूं कि एक अज्ञात शख्स ने मेरा नाम ‘#MeToo’ कैंपेन में खींचा है। मेरे खिलाफ आरोप बेबुनियाद है। मेरी छवि हमेशा साफ रही है और मैं हमेशा पेशेवर रहा हूं। ट्वीट का इस्तेमाल मुझे अपमानित करने और मेरी छवि धूमिल करने के लिए किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
इस वजह से मीरा राजपूत संग पहली मुलाकात में नर्वस थे शाहिद कपूर