साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा द राइज' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ने भारत में अभी तक 300 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं इस फिल्म की सफलता को देखते हुए अब अल्लू अर्जुन की एक और तेलुगु फिल्म हिन्दी में रिलीज होने जा रही है।
अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म 'आला वैकुंठपुर्रामुलू' का हिंदी में डब किया गया संस्करण 26 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगा। निर्माताओं ने हाल ही में यह घोषणा की। 2020 में रिलीज 'आला वैकुंठपुर्रामुलू' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है।
ALLU ARJUN: AFTER 'PUSHPA', NOW HINDI DUBBED VERSION OF 'ALA VAIKUNTHAPURRAMULOO' IN CINEMAS... @alluarjun pic.twitter.com/8u7gzJyS1O
— Goldmines Telefilms (@GTelefilms) January 17, 2022
निर्माता गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा : द राइज को मिली जबरदस्त सफलता को देखते हुए इसे भी हिन्दी में रिलीज करने का फैसला किया है।
निर्माता ने ट्वीट किया, अल्लू अर्जुन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने आ रहे हैं। 'पुष्पा' के बाद 'आला वैकुंठपुर्रामुलू' का हिन्दी संस्करण 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।
त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी 'आला वैकुंठपुर्रामुलू' बंटू नाम के एक ऐसे बच्चे की कहानी बयां करती है, जिसे उसका पिता छोड़ देता है। बाद में बंटू को पता चलता है कि उसे जन्म के समय बदल दिया गया था और उसका असली पिता देश का जाना-माना उद्योगपति है।
फिल्म में बंटू की भूमिका में अल्लू अर्जुन दिखाई देंगे। वहीं, पूजा हेगड़े, तब्बू, जयराम, सुशांत और निवेथा पेथुराज भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।