शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Alia Bhatt visits her parents Mahesh Bhatt and Soni Razdan amid lockdown
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (16:40 IST)

लॉकडाउन के बावजूद पैरेंट्स से मिलने पहुंच गई थीं आलिया भट्ट, महेश भट्ट ने किया खुलासा

coronavirus
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रहा है। ऐसे में आलिया भट्ट भी अपने माता-पिता की सेहत को लेकर चिंतित हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस अपने इस डर को जाहिर कर चुकी हैं। अब खबर है कि आलिया भट्ट लॉकडाउन के बावजूद पिता महेश भट्ट और मां सोनी राजदान से मिलने पहुंची थीं। हाल ही में महेश भट्ट ने इस बात का खुलासा किया है।

महेश भट्ट ने कहा, “हम कुछ दिन पहले मिले थे। वह (आलिया) हमसे कुछ बिल्डिंग दूर ही रहती है, जो काफी सुरक्षित जगह है। इसलिए वह पैदल चलकर, मास्क लगाकर और हाथों में ग्लब्स पहनकर आ गईं। इतना ही नहीं, वह हमसे काफी दूरी पर बैठी, ताकि उसके माता-पिता को किसी तरह का खतरा न हो।



‘सड़क’ निर्देशक ने आगे कहा कि आलिया को इस तरह सामाजिक कर्तव्य निभाते देखना उनके लिए गर्व की बात है।

इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने कहा था, “कोरोना वायरस काफी खतरनाक होता जा रहा है। मेरे पिता 70 के पार उम्र वाले व्यक्ति हैं। ऐसे में मुझे उनकी काफी फिक्र हो रही है और मैं बहुत सोच रही हूं। घबरा भी रही हूं। मैं उन्हें बार-बार बोलती हूं कि अपना चेहरा न छुएं, ये न करें, वो न करें।”

हाल ही में आलिया ने पापा महेश भट्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी। तस्वीर शेयर कर आलिया ने लिखा था, “घर में रहिए और जब पापा की याद आ रही हो, तो पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीजिए।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Stay home &... go through old pictures when you’re missing your daddy #throwbackthursday #stayhomestaysafe

A post shared by Alia Bhatt (@aliaabhatt) on

ये भी पढ़ें
शाहरुख खान का 4 मंजिला ऑफिस बदला क्वारंटीन सेंटर में, गौरी खान ने शेयर किया वीडियो