• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. india coronavirus lockdown updates 41 deaths 1409 new cases were reported in last 24 hours
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (16:38 IST)

भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 1409 नए मामले, संख्या बढ़कर 21393

भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 1409 नए मामले, संख्या बढ़कर 21393 - india coronavirus lockdown updates 41 deaths 1409 new cases were reported in last 24 hours
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि पिछले 24 घंटे में 1409 नए केस आए हैं। इसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई है। इनमें 16454 एक्टिव मामले हैं। देश में अब तक 4257 लोग ठीक हो चुके हैं, इसमें से 388 लोग सिर्फ कल ठीक हुए हैं। इसके बाद ठीक होने वालों का प्रतिशत 19.89 हो गया है। 28 दिनों में 12 जिलों से कोई भी केस नहीं आया है। पिछले 24 घंटों में 41 लोगों की मौत हुई है।  देश में कोरोना से अब तक 681 लोगों की मौत हो चुकी है।
लॉकडाउन में दी गई छूट : गृह मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की बैक साइड अटेंडेंट और देखभाल सेवाओं को प्रतिबंधों से छूट दी गई है।

प्रीपेड मोबाइल की रिचार्ज सेवाओं, शहरी क्षेत्रों में स्थित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, ब्रेड फैक्टरी, आटा मिलों को छूट प्राप्त है। 
 
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि  विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक किताबों की दुकानों और गर्मी के मौसम को देखते हुए इलेक्ट्रिक पंखों की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
बेंगलुरू में झुग्गी बस्ती बनी कोरोना की हॉटस्पॉट, इलाका किया गया सील