मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Alia Bhatt, Siddharth Malhotra, Jacqueline Fernandez, A gentleman, kissing scene
Written By

आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच जैकलीन फर्नांडीज!

आलिया भट्ट
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिश्ते में कड़वाहट आ गई है और यह सब सिद्धार्थ के साथ जैकलिन फर्नांडीज के किसिंग सीन को लेकर है। वैसे अच्छी बात यह है कि यह सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है। आलिया और सिद्धार्थ अपने रिश्ते में बहुत खुश हैं। 
 
जैकलिन-सिद्धार्थ के लिंक-अप का कारण सिर्फ फिल्म 'ए जेंटलमैन' की पब्लिसिटी ही है। सूत्र के मुताबिक सिद्धार्थ ​​की आखिरी फिल्म 'बार बार देखो' फ्लॉप रही थी। वह अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छी हिट फिल्म चाहते हैं और अब जब उन्हें 'ए जेंटलमैन' मिली है तो वे किसी भी तरह इसे बेहतर और सफल बनाना चाहते हैं। 
 
सिद्धार्थ, आलिया और वरुण धवन ने अपने करियर की शुरुआत साथ की थी। इसके बाद आलिया ने वरुण के साथ फिल्में की, इसलिये सिद्धार्थ को भी ऐसी हीरोइन के साथ जोड़ी बनानी थी जो फिल्म और उन्हें सुपरहिट बनाए। उन्हें जैकलिन फर्नांडीज में अपना मैच मिल गया। सिद्धार्थ और जैकलीन का लंबा किसिंग सीन बस स्ट्रेटिजी थी। 
 
खबर है कि फिल्म 'ए जेंटलमैन' में 70 प्रतिशत चुंबन दृश्य को सेंसर किया गया है। लेकिन फिल्म की टीम इसे अस्वीकार कर रही है। खैर जो भी हो, लेकिन बॉलीवुड की इस क्युट जोड़ी के बीच सब कुछ ठीक है और फैंस भी खुश है। 
ये भी पढ़ें
सोहा अली खान ने इस अंदाज में दिखाया बेबी बंब