गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Surveen Chawla, Web Series, Sacred Games, Saif Ali Khan, Netflix
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (11:32 IST)

वेब सीरिज़ 'सेक्रेड गेम्स' में सैफ, नवाजुद्दीन, राधिका और सुरवीन जैसे सितारे

वेब सीरिज़ 'सेक्रेड गेम्स' में सैफ, नवाजुद्दीन, राधिका और सुरवीन जैसे सितारे - Surveen Chawla, Web Series, Sacred Games, Saif Ali Khan, Netflix
अभिनेत्री सुरवीन चावला अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर फिलहाल बहुत व्यस्त हैं। कुछ दिनों पहले ही 'हक से' नामक एक सीरिज़ साइन करने के बाद अब वे एक और वेब सीरीज़ में काम करने वाली हैं। 'हक से' एकता कपूर द्वारा निर्मित की जा रही है, जिसमें राजीव खंडेलवाल उनके साथ होंगे। वहीं उनकी दूसरी वेब सीरीज़ नेटफ्लिक्स द्वारा बनाई जाएगी, जिसका नाम होगा 'सेक्रेड गेम्स'।  


 
इस वेब सीरिज़ में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे और करण वाही सहित कई प्रभावशाली कलाकार हैं। करण इस वेब-सीरीज़ में एक बॉलीवुड अभिनेता की भूमिका निभा रहे हैं। राधिका आपटे उनके प्यार के रूप में नज़र आएंगी। साथ ही सुरवीन का भी बहुत अहम रोल होगा। 


 
सुरवीन इससे पहले कई डेली सोप्स में आ चुकी है और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'हेट स्टोरी 2', 'पार्च्ड' और 'अग्ली' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। हमें यकीन है कि यह बोल्ड और खूबसूरत पंजाबी लड़की अपनी डिजिटल इनिंग के साथ भी दर्शकों को प्रभावित करने में सफल होंगी। 
 
फैंटम फिल्म्स के साथ मिलकर नेटफ्लिक्स द्वारा निर्मित 'सेक्रेड गेम्स' लेखक विक्रम चंद्र की इसी नाम की लोकप्रिय नॉवल से प्रेरित है। इसे अनुराग कश्यप निर्देशित करेंगे। 
ये भी पढ़ें
बादशाहो की एक्ट्रेस इलियाना के साथ छेड़छाड़