शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Alia Bhatt reaction on JNU violence
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (18:25 IST)

JNU हमले पर आया आलिया भट्ट का रिएक्शन, बोलीं- देश में सब ठीक है ये कहना बंद कीजिए

JNU हमले पर आया आलिया भट्ट का रिएक्शन, बोलीं- देश में सब ठीक है ये कहना बंद कीजिए - Alia Bhatt reaction on JNU violence
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस में नकाबपोश लोगों द्वारा छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट की घटना की हर तरफ निंदा हो रही है। इस हमले के विरोध में कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी है। विरोध प्रदर्शन के लिए कई सितारे कल रात मुंबई के कार्टर रोड पर भी इकट्ठा हुए। इस मामले पर अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
 
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कई स्टोरिज शेयर की, जिसमें उन्होंने जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और इसके साथ ही सवाल भी किए। उन्होंने लिखा, “हर दिन परेशान करने वाला है, ये चल क्या रहा है।”
 
आलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “जब छात्रों और शिक्षकों और शांति से रहने वाले नागरिकों पर आए दिन शारीरिक हमले होने लगे तो यह दिखाने की कोशिश बंद कर देनी चाहिए कि सब कुछ ठीक है। हमें सच्चाई से आंखें मिलाना चाहिए।”
 
आलिया भट्ट ने ये भी लिखा, “एक विचारधारा जो विभाजन करने, उत्पीड़न और हिंसा को बढ़ावा देने का प्रयास करती है, उसका हमें दृढ़ता से विरोध करना चाहिए।”



इससे पहले अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, अनुभव सिन्हा, अनुराग बसु, ट्विंकल खन्ना, हुमा कुरैशी के अलावा कई सितारे ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर इस सप्ताह 3 फिल्मों में घमासान, तान्हाजी-छपाक-दरबार में कौन मारेगा बाजी?