गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dream Girl director calls Swara bhaskar sasti cheez, actress gives him a befitting reply
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (16:12 IST)

ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर ने स्वरा भास्कर को कहा ‘सस्ती चीज’, एक्ट्रेस ने यूं दिया करारा जवाब

ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर ने स्वरा भास्कर को कहा ‘सस्ती चीज’, एक्ट्रेस ने यूं दिया करारा जवाब - Dream Girl director calls Swara bhaskar sasti cheez, actress gives him a befitting reply
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय पेश करती हैं। हालांकि, कई बार अपने ट्वीट्स के लिए स्वरा ट्रोल भी हो जाती हैं, लेकिन वे अपने हेटर्स का मुंह बंद कराना बहुत अच्छे से जानती हैं। स्वरा लगातार JNU हिंसा पर अपनी राय रख रही हैं। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने उनपर अपमानजनक कमेंट किया है, जिसका स्वरा भास्कर ने करारा जवाब दिया है।

राज शांडिल्य ने एक मीडिया हाउस से स्वरा भास्कर की तुलना करते हुए लिखा कि सस्ती चीज़ों पर ध्यान ना दें, उनसे महंगा एक अखबार बिकता है। इसका करारा जवाब देते हुए स्वरा ने लिखा, “अगली बार रोल ऑफर करने और आपकी फिल्म के ट्रेलर को शेयर करने की रिक्वेस्ट वाले मैसेज भेजने से पहले आप भी सस्ती हरकतों के बारे में थोड़ा सोच लेना। गुड लक राज शांडिल्य सर।”



हालांकि, राज शांडिल्य ने विवाद बढ़ने के बाद स्वरा भास्कर से माफी मांग ली है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “मेरी बातें यदि आपको ठीक नहीं लगी तो दिल से माफी। लेकिन एक गुजारिश आपसे भी है कि आप भी किसी के बारे में कुछ बोलने से पहले सोचा करें चाहे वो देश हो लोग हों या फिर कोई व्यक्ति विशेष। रही बात मेरी तो अगली बार रोल ऑफर जरूर करूंगा क्योंकि मुझे आपके एक्टर होने पर कोई आपत्ति नहीं है।”



वर्क फ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर जल्द ही ‘शीर कोर्मा’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह दिव्या दत्ता और शबाना आजमी के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। फराज आरिफ अंसारी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट अभी तक तय नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने 'दबंग 3' के विलेन किच्चा सुदीप को गिफ्ट की BMW M5 कार