शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Anurag Kashyap changes DP to masked PM Modi and Amit shah to condemn JNU attack
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (16:02 IST)

JNU हिंसा के विरोध में अनुराग कश्यप ने मोदी-शाह की नकाब वाली फोटो बनाई डीपी, ट्रेंड हुआ #IStandwithAnuragKashyap

JNU हिंसा के विरोध में अनुराग कश्यप ने मोदी-शाह की नकाब वाली फोटो बनाई डीपी, ट्रेंड हुआ #IStandwithAnuragKashyap - Anurag Kashyap changes DP to masked PM Modi and Amit shah to condemn JNU attack
जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी कैंपस में पिछले रविवार को कुछ नकाबपोश लोग आए और छा‍त्रों और शिक्षकों से मारपीट की। कई बॉलीवुड सितारों ने कल रात मुंबई के बांद्रा स्थित कार्टर रोड पर इकट्ठा होकर जेएनयू में हुए इस हिंसक हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप भी उस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
 
जेएनयू हमले के लिए सरकार पर निशाना साधते हुए अनुराग कश्यप ने अपनी ट्विटर डीपी में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नकाब पहने कैरिकेचर को भी लगा लिया।



इसके बाद अनुराग के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए और उनके पक्ष में ट्वीट करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते #IStandwithAnuragKashyap ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।
 


सोशल मीडिया पर जहां एक ओर उनको इतना सपोर्ट मिल रहा है, वहीं एक तबका उनका विरोध भी कर रहा है और #अनुराग_कश्यप_आतंकी_हैं, #AnuragKashyapISIS_Terrorist जैसे हैशटैग्स भी अब ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।




 
कार्टर रोड में हुए विरोध प्रदर्शन में अनुराग कश्यप के अलावा तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, निर्देशक अनुभव सिन्हा, अभिनेता राहुल बोस, अभिनेत्री गौहर खान, जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा, निर्देशक वासन बाला, हंसल मेहता, फिल्मकार जोया अख्तर और गीतकार स्वानंद किरकिरे भी पहुंचे थे।

इन सितारों के अलावा, इस विरोध प्रदर्शन में अभिनेत्री रिचा चड्ढा, अली फजल, अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी, निर्देशक नीरज गेहवान, सुधीर मिश्रा, अभिनेता सौरभ शुक्ला, अमायरा दस्तूर, विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज, विक्रमादित्य मोटवाने, निर्देशक ओनिर, रीमा कागती, किम शर्मा, लेखक मुश्ताक शेख, अभिनेता और फिल्मकार रजत कपूर और स्वरा भास्कर भी शामिल हुईं।