बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Alia Bhatt, Raazi, Fess, Salman Khan
Written By

आलिया को समझ होती आज सलमान से भी ज्यादा कमा रही होती

आलिया भट्ट
बॉलीवुड में किसी को सक्सेस बहुत जल्दी मिलती है तो किसी को बहुत समय लग जाता है उस मुकाम तक पहुंचने में। ऐसे में जब जल्दी सक्सेस मिल जाए तो कलाकारों के भाव भी बढ़ जाते हैं। यह बहुत आम बात है कि कोई भी एक्टर या एक्ट्रेस अपनी लेटेस्ट फिल्म की सक्सेस के बाद अपनी कीमत बढ़ा लेते हैं। यही हुआ है आलिया भट्ट के साथ। 
 
बी-टाउन में चाहे जितने खुलासे हो जाए लेकिन सितारे जितना हो सके अपनी फिल्म की फीस के बारे में खुलासा नहीं करते। इस बीच आलिया भट्ट की हाइक और फीस की खबरें सामने आई हैं। यह खबर आलिया के बहुत ही करीबी दोस्त के द्वारा आई है। आलिया के बहुत ही करीबी दोस्त ने आलिया के करियर और उनके पैसों के बारे में अनुमान लगाते हुए कुछ बातें कही। 


 
दोस्त ने बताया कि आलिया भट्ट ने हाल ही में 100 करोड़ रुपए की हिट फिल्म दी है। हर कोई अब यही सोचता है कि अब वे अपनी फीस बढ़ाएंगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला। आलिया को इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। उन्हें आजतक यह भी नहीं पता कि वे अपनी फिल्म से कितना कमाती हैं। 


 
इसकी सभी जानकारी उनकी मां और मैनेजर को रहती है और वे ही इसे हैंडल करते हैं। राज़ी फिल्म ही आलिया की पहली सेक्सेसफुल फिल्म नहीं है। उनकी डेब्यु फिल्म ने भी बहुत कमाई की थी। इसके बाद उन्होंने लगातार बेहतरीन फिल्में दी हैं। अगर वे अपनी हाइक इसी तरह हर एक हिट फिल्म के बाद बढ़ाती गईं तो वे सलमान खान से भी ज्यादा पैसा कमा लेंगी। 
 
हालांकि बॉलीवुड में ऐसे कई उदाहरण हैं जहां हीरोइन अपनी कीमत से ज्यादा फीस की डिमांड रखती हैं और इसी वजह से उनका करियर किसी मुकाम पर रुक जाता है। माना कि आलिया का करियर अभी काफी छोटा है लेकिन उन्होंने अपने पैसों से ज़्यादा हमेशा काम और रोल पर ध्यान दिया है। इसलिए वे निर्माताओं की टॉप लिस्ट में अब भी बरकरार हैं। 
ये भी पढ़ें
दो सुपरस्टार्स की धमाकेदार फिल्म, 2019 में होगी रिलीज