शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan started shooting of brahmastra
Written By

युवा टीम के साथ 'ब्रह्मास्त्र' की शुरुआत कर रहे महानायक, शेयर की मस्तीभरी तस्वीरें

युवा टीम के साथ 'ब्रह्मास्त्र' की शुरुआत कर रहे महानायक, शेयर की मस्तीभरी तस्वीरें - amitabh bachchan started shooting of brahmastra
अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की लंबे समय से तैयारी चल रही हैं। इसी फिल्म के बीच आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की नज़दीकियों के भी चर्चा शुरू हो गई है। दोनों अपने शेड्युल से शूटिंग पूरी कर रहे हैं और उनकी ऑफ-स्क्रीन कैमिस्ट्री भी सभी को नजर आ रही है। अब फिल्म में इनके साथ एक और बड़ा कलाकार शामिल हो गया है। 
 
जी हां, फिल्म ब्रह्मास्त्र की कास्ट में आलिया और रणबीर के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी होंगे। ऐसे में अमिताभ बच्चन कई दिनों से फिल्म को लेकर टीम के साथ चर्चा करते रहते थे और अब उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। 
 
अमिताभ बच्चन ने फिल्म की कास्ट आलिया और रणबीर के साथ तस्वीरें शेयर की। इसमें वे दोनों से गले मिल रहे हैं मानो दोनों कलाकार महानायक का फिल्म में स्वागत कर रहे हैं। अमिताभ ने पिचर्स पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि ब्रह्मास्त्र की तैयारी.. आज रणबीर और आलिया के साथ.. कल से नया दिन शुरू। 
 
 
इसके अलावा अमिताभ ने कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें आलिया, रणबीर और अयान के साथ अमिताभ बच्चन सेल्फी ले रहे हैं। इसमें उनके मज़ेदार एक्सप्रेशंस देखकर लग रहा है कि वे युवा पीढ़ी के साथ काम करने के लिए अपना स्टारडम भुल खुद भी युवा जैसा बर्ताव करते हैं। उनकी यही खासियत किसी भी नए एक्टर को उनके साथ काम करने को लेकर सहज बनाती है। 
 
 
आलिया, रणबीर और अयान जैसे युवा कलाकारों के साथ काम करने को लेकर अमिताभ बच्चन ने कहा था कि ये नई पीढ़ी उन्हें उन गुणों को सिखाएगी, जो उनमें नहीं हैं। अमिताभ ने कहा था कि शायद यह नई पीढ़ी, जिसके साथ मुझे काम करने की खुशी और सम्मान मिला है, मुझे उन गुणों को सिखा दे, जिन गुणों की मुझमें कमी है। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार अब चीन में करने जा रहे हैं धमाका