शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone in pv sindhu biopic
Written By

पीवी सिंधु की बायोपिक के लिए पहली पसंद दीपिका पादुकोण

पीवी सिंधु की बायोपिक के लिए पहली पसंद दीपिका पादुकोण - deepika padukone in pv sindhu biopic
बॉलीवुड में आजकल बायोपिक्स का दौर है। सिर्फ दुनिया से जा चुके महान हस्तियां ही नहीं, बल्कि जीवित लोगों पर भी बायोपिक्स बन रही हैं। इसमें एक्टर्स, सिंगर्स, खिलाड़ी सभी शामिल हैं। ऐसी ही एक बायोपिक बनने जा रही है ओलंपिक रजत पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय एथलीट पीवी सिंधु की। 
 
फिल्म की तैयारी तो नहीं शुरू हुई लेकिन यह काफी चर्चा में हैं। इसे एक्टर-प्रोड्युसर सोनू सूद बनाने वाले हैं। इसे लेकर बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु काफी खुश हैं। फिल्म में फीमेल लीड का चुनाव होना बाकी है जो दर्शकों को अपनी तरफ खींचने के साथ ही पीवी सिंधु के जीवन से भी न्याय कर सके। इसके लिए तलाश जारी है। इसके पहले मैरीकॉम में प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 
 
सिंधु की बायोपिक के लिए दीपिका सभी की पहली पसंद हैं। वे काफी हद तक पीवी सिंधु जैसी ही लगती हैं और मेकर्स को भरोसा है कि वे इस किरदार के साथ पूरा न्याय करेंगी। पीवी सिंधु ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके रोल के लिए दीपिका पादुकोण की परफेक्ट फिट हैं। दीपिका बैडमिंटन भी अच्छा खेलती हैं। 
 
सिंधु ने कहा कि मुझे लगता है कि दीपिका पादुकोण शानदार होंगी। वे एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं। लेकिन फिर मुझे लगता है कि निर्माताओं को ही बेहतर पता है कि फिल्म में किसे कास्ट करना है। मैं वाकई बहुत खुश हूं कि यह फिल्म बन रही है और हर किसी की तरह मैं भी इसे देखने के लिए उत्सुक हूं। 
 
सिंधु ने बताया कि फिल्म के लिए उन्होंने हर जानकारी सोनू सूद को दी है और वह फिल्म की अच्छी तैयारी कर रहे हैं। मैं भी ज़रूरत पड़ने पर उनके साथ रहती हूं, लेकिन मेरा पहला काम बैडमिंटन है। 

 
यह फिल्म दो भाषाओं हिन्दी और तमिल में बन रही है। फिल्म इस वर्ष के अंत तक फ्लोर पर जाएगी। पीवी सिंधु ने अपने जीवन में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उनकी इन्हीं उपलब्धियों पर यह फिल्म आधारित होगी और उनके फैंस वाकई बहुत उत्साहित हैं। 
ये भी पढ़ें
युवा टीम के साथ 'ब्रह्मास्त्र' की शुरुआत कर रहे महानायक, शेयर की मस्तीभरी तस्वीरें