शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Deol, KV Vijyendra Prasad, Mera Bharat Mahan, Baahubali
Written By

मेरा भारत महान, बाहुबली का लेखक और दमदार सनी देओल

मेरा भारत महान, बाहुबली का लेखक और दमदार सनी देओल - Sunny Deol, KV Vijyendra Prasad, Mera Bharat Mahan, Baahubali
सनी देओल की उम्र हो चली है, लेकिन अभी भी वे हीरो बन कर ही परदे पर आते हैं। सनी ने अभी तक कैरेक्टर रोल के लिए हामी नहीं भरी है। 
 
उन्हें भले ही कम फिल्में ऑफर होती हैं, लेकिन जो भी ऑफर मिलते हैं वो सनी को बतौर हीरो ही मिलते हैं। 
 
सनी देओल को ध्यान में रख एक मशहूर लेखक ने फिल्म लिखी है। उनकी भी जिद है कि फिल्म बनेगी तो सनी को ही लेकर। 

ये लेखक हैं के.वी. विजयेन्द्र प्रसाद। इन्होंने बाहुबली सीरिज और बजरंगी भाईजान जैसी स्क्रिप्ट लिखी है। एक समय ऐसा भी था जब विजयेन्द्र की स्क्रिप्ट को रिजेक्ट कर दिया जाता था। तब भी उन्होंने अपना लेखन जारी रखा और कई स्क्रिप्ट उनके पास जमा हो गई। 
 
मेरा भारत महान नामक स्क्रिप्ट उन्होंने सनी देओल को ध्यान में रखकर लिखी है। सनी को उन्होंने यह सुनाई भी थी। सनी को पसंद भी आई, लेकिन सनी अपने बेटे करण देओल को लेकर 'पल पल दिल के पास' नामक फिल्म में व्यस्त हैं इसलिए उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया। 

विजयेन्द्र ने सोचा कि दूसरे हीरो के साथ यह फिल्म बनाई जाए, लेकिन सनी के सिवाय उन्हें कोई दूसरा सूझा नहीं। सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों विजयेन्द्र और सनी ने फिर मुलाकात की और इस फिल्म के बारे में बात की। वे चाहते हैं कि सनी मान जाए और यह फिल्म सनी के साथ ही बनाई जाए। 
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की 'काला' की जोरदार शुरुआत