रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bhaiyyaji Superhit, Sunny Deol, Release Date
Written By

सनी देओल की 'भैय्याजी सुपरहिट' की ये रिलीज डेट हुई फिक्स!

सनी देओल की 'भैय्याजी सुपरहिट' की ये रिलीज डेट हुई फिक्स! - Bhaiyyaji Superhit, Sunny Deol, Release Date
सनी देओल के प्रशंसकों को उनकी फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' का लंबे समय से इंतजार है। यह फिल्म वर्षों से बन रही है और इसकी शूटिंग लगभग खत्म हो गई है। 
 
सूत्रों के अनुसार फिलहाल फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है और अब निर्माता-निर्देशक की नजर रिलीज डेट पर है। वे चाहते हैं कि फिल्म को अच्छी रिलीज डेट मिले ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह फिल्म पहुंचे। 
 
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने हमें बताया 'निर्माता महेन्द्र धारीवाल ने 'भैय्याजी सुपरहिट' के लिए कुछ रिलीज डेट सोची है, जिसमें से वे एक जून फाइनल कर सकते हैं।' 
 
जून में ही सलमान खान की 'रेस 3' प्रदर्शित हो रही है। यह फिल्म ईद वाले सप्ताह में 15 जून को रिलीज होगी। यदि 'भैय्याजी सुपरहिट' एक जून को रिलीज होती है तो इसे दो सप्ताह खाली मिल जाएंगे। 
 
हालांकि यदि फिल्म एक जून को प्रदर्शित होती है तो उस समय रमजान चल रहा होगा, जिसका थोड़ा असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ सकता है। 
 
एक जून को वीरे दी वेडिंग भी रिलीज होने वाली है और भैय्याजी सुपरहिट इस फिल्म से टक्कर ले सकती है। 
 
भैय्याजी सुपरहिट में सनी देओल ऐसे डॉन बने हैं जो फिल्मों का शौकीन है। फिल्म में प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल, अरशद वारसी और श्रेयस तलपदे की भी हैं। 
ये भी पढ़ें
श्रीदेवी और जया प्रदा को जब राजेश-जीतेन्द्र ने एक कमरे में कर दिया था बंद