बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan, 102 Not Out, Rishi Kapoor, Rap Song
Written By

रैपर बने 102 वर्षीय अमिताभ बच्चन

रैपर बने 102 वर्षीय अमिताभ बच्चन - Amitabh Bachchan, 102 Not Out, Rishi Kapoor, Rap Song
अमिताभ बच्चन ने 2017 में सरकार 3 की। उसके बाद उन्होंने फिल्म पैडमैन के लिए एक कैमियो रोल किया। फैंस लंबे समय से उनके बड़े परदे पर लौटने का इंतज़ार कर रहे हैं। फैंस खुश हैं क्योंकि अमिताभ बच्चन जल्द ही ऋषि कपूर के साथ फिल्म '102 नॉट आउट' में नज़र आने वाले हैं। 
 
यह फिल्म बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित है। थोड़ी कॉमेडी, थोड़ा ड्रामा वाली इस फिल्म में अमिताभ और ऋषि की जुगलबंदी मज़ेदार होने वाली है। इसके अलावा अमिताभ एक और मज़ेदार काम करने वाले हैं। 
 
मल्टी-टैलेंटेड महानायक अमिताभ बच्चन ने वैसे तो कई फिल्मों में गाने गाए हैं, लेकिन अब वे म्यूज़िक की दुनिया में एक्सपेरिमेंट करने वाले हैं। इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन रैप करने वाले हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा सुबह के 3 बजे..रिकॉर्डिंग स्टूडियो में..102 नॉट आउट के नए गाने के लिए रैप करने की कोशिश कर रहा हूं..मजेदार है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन माइक पर रैप गा रहे हैं। 
 
फिल्म में अमिताभ 74 वर्षीय ऋषि कपूर के 102 वर्षीय पिता बने हैं। फिल्म के निर्देशक उमेश शुक्ला हैं। फिल्म 4 मई को रिलीज़ होगी। 
ये भी पढ़ें
फराह ने कहा पापोन की घटना ने उन्हें भी असहज किया