शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. toilet ek prem katha to be released in china
Written By

अक्षय कुमार अब चीन में करने जा रहे हैं धमाका

अक्षय कुमार अब चीन में करने जा रहे हैं धमाका - toilet ek prem katha to be released in china
सुपरस्टार आमिर खान और सलमान खान को चीन के सिनेमा में अपनी जगह बना चुके हैं। उनकी फिल्में वहां रिलीज़ हो चुकी हैं और लोगों ने उन्हें बेहद पसंद किया है। इससे यह साफ होता है कि चीन के दर्शक एक्शन से ज़्यादा कुछ अलग विषय देखना भी पसंद करते हैं। इसलिए अब बॉलीवुड के दूसरे स्टार्स भी अपनी फिल्में चीन में रिलीज़ करना चाहते हैं। 
 
इसी लिस्ट में नाम जुड़ा है अक्षय कुमार का। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' ने भारतीय सिनेमा में अलग ही पहचान बनाई है। अब अक्षय अपनी इस सोशल मैसेज वाली फिल्म को चीन में रिलीज़ करने वाले हैं। फिल्म इस शुक्रवार यानी 8 जून 2018 को चीन में रिलीज होगी। 
 
इसकी जानकारी अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। फिल्म का नाम होगा 'टॉयलेट हीरो'। अक्षय ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि जानकार खुशी है कि हमारी फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' नए रिकॉर्ड तोड़ते हुए जारी है और 8 जून को चीन के 4300 स्क्रीनों में 'टॉयलेट हीरो' के रूप में रिलीज होने के लिए तैयार है। 
 

 
फिल्म को रिलायंस इंटरटेनमेंट रिलीज कर रही है। बड़ी बात यह है कि इस फिल्म को चीन में 4,300 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। चीन के दर्शक भी इसके लिए उत्साहित हैं। अक्षय कुमार के साथ फिल्म में भूमि पेडनेकर भी हैं और यह फिल्म देश में टॉयलेट की समस्या पर आधारित है। अक्षय कुमार ने कहा कि मुझे खुशी है हमारी फिल्म नए मुकाम हासिल कर रही है। भारत और चीन के मुद्दों और संस्कृतियों में काफी समानताएं हैं और मुझे उम्मीद है कि 'टॉयलेट हीरो' को चीन में भी उतनी ही सराहना और प्यार मिलेगा। 
 
इसके पहले सलमान खान, आमिर खान और इरफान खान जैसे एक्टर्स की दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार, हिंदी मीडियम जैसी कई फिल्में चीन में रिलीज़ हो चुकी हैं और उन्होंने भारी कमाई की है। अक्षय की फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं। 
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : क्या भारतीय आलसी होते हैं...